AC गैस लीक के नाम पर ना बनें बेवकूफ, इस ट्रिक से बचाएं अपना पैसा

 
AC गैस लीक के नाम पर ना बनें बेवकूफ, इस ट्रिक से बचाएं अपना पैसा

AC GAS: गर्मी का सीजन जैसे ही आता है AC सही करने वाले इंजीनियर की मौज आ जाती है. अगर आपका AC पुराना हो तो संभावना रहती है कि वो कूलिंग ना करे . ऐसे में आप तुरंत AC इंजीनियर को बुलाते हैं और वो बताता है कि AC की गैस लीक हो गई है. फिर Gas Charging के बदले इंजीनियर आपसे 2,500 से 3,000 रुपए लेता है.कई बार अपने मुनाफे के चक्कर में वो आपको बेवकूफ भी बना देता है. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप पहले से जान सकते हैं कि AC की गैस लीक हुई है या नहीं.

जब कोई इंजीनियर आपसे कहे कि AC की गैस लीक है तो आप उससे पहले खुद भी चेक कर सकते हैं. इसे घरेलू तरीका भी कहा जा सकता है. आपको सबसे पहले कूलिंग कंडेंसर चेक करना चाहिए. AC चलाने के बाद कूलिंग कॉयल को भी चेक करना बहुत जरूरी होता है. अगर कूलिंग कॉयल में बर्फ नहीं जम रही है तो बहुत ज्यादा चांस है कि आपके AC की गैस नहीं निकली है.

WhatsApp Group Join Now
AC गैस लीक के नाम पर ना बनें बेवकूफ, इस ट्रिक से बचाएं अपना पैसा

कितना होना चाहिए गैस का प्रेशर

AC में दो प्रकार की गैस होती है- R32 और R410. अब ज्यादातर AC में R32 गैस ही आती है. क्योंकि ये Ozone Friendly होती है. अगर ये लीक होती है Environment को कोई नुकसान नहीं होता है. यही वजह है कि अब ज्यादतर AC में यही गैस आती है. साथ ही अगर कभी इंजीनियर कहता है कि आपके AC की गैस लीक है तो आप इसे गेज के द्वारा भी चेक करवा सकते हैं.

गेज कंप्रेसर वॉल में लगता है और उससे गैस का प्रेशर चेक हो जाता है. Inverter AC में गैस का प्रेशर 150 नॉर्मल होता है. अगर आपके Inverter AC में भी इतना ही प्रेशर आ रहा है तो आपको गैस रिफिल करवाने की कोई जरूरत नहीं है. वहीं, नॉर्मल AC में गैस का प्रेशर 60-80 के बीच में है तो ये ठीक है. ऐसे में जब भी इंजीनियर गैस रिफिल करवाने के लिए कहे तो इसका ध्यान रखना जरूरी है.

ये भी पढें : Maxima Smart Watch: धांसू फीचर्स से लैस 2000 से भी कम में मिल रही है ये स्मार्टवॉच, जल्दी खरीदें

Tags

Share this story