comscore
Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकDoogee S100: होली में लॉन्च होगा दमदार 10800mAh बैटरी वाला फोन, जानिए फीचर्स

Doogee S100: होली में लॉन्च होगा दमदार 10800mAh बैटरी वाला फोन, जानिए फीचर्स

Published Date:

Doogee S100: बड़ी बैटरी वाले फ़ोन की डिमांड काफी समय से हो रही है. इसे ध्यान में रखते हुए Doogee ने एक लेटेस्ट फोन पेश करने का विचार बनाया है. ऑफिशियल वेबसाइट इसकी लॉन्चिंग डेट का खुलासा हो गया है. नए स्मार्टफोन में 12GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है. यह स्मार्टफोन IP68 व IP69K रेटिंग के साथ आता है. ये दुनिया का इकलौता रग्ड फोन है. इस फोन में 6.58 इंच आईपीएस डिस्प्ले दी गई है. हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर, मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन और 10,800mAh बैटरी जैसी खूबियां दी गई हैं. समें 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करने वाली डिस्प्ले दी गई है.

Doogee S100
Doogee S100

स्मार्टफोन कंपनी Doogee ने ग्लोबल मार्केट में अपना नया रग्ड स्मार्टफोन जल्द ही पेश करने वाली है. लेटेस्ट स्मार्टफोन बड़ी डिस्प्ले के साथ आता है. फोन में मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर दिया गया है. स्मार्टफोन में 6.58 इंच FHD+ IPS डिस्प्ले दी गई है और इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है.

Doogee S100
Doogee S100

Doogee S100 की क्या है खासियत

कंपनी के मुताबिक, बैटरी से 55 घंटे का कॉलिंग, 17.5 घंटे का स्ट्रीमिंग और 43 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिलेगा. स्मार्टफोन में कई लेवल का प्रोटेक्शन मिलता है. इसमें मिलिट्री लेवल MIL-STD-810H सर्टिफिकेट है और यह IP68 व IP69K रेटिंग के साथ आता है. नया फोन ई-सिम सपोर्ट करता है. स्मार्टफोन 20 मार्च से 26 मार्च के बीच AliExpress और DoogeeMall पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.

Doogee S100
Doogee S100

स्मार्टफोन में 12GB रैम दी गई है. हैंडसेट में 256 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 10800mAh की बैटरी है जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. यह फोन 108MP प्राइमरी, 20MP नाइट विज़न कैमरा और 16MP अल्ट्रावाइड लेंस के साथ आता है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Solar Wall Lamp: फ्री लाइट चाहिए तो घर में लगा लें सूर्य की किरणों से चार्ज होने वाली लैंप, जानें कीमत

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: किंग खान, ललित मोदी और हरभजन सिंह समेत ये आईपीएल स्टार्स क्यों हुए हैं कलंकित? जानें

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन की शुरूआत अब...