DOOGEE S96 GT: बाजार में ऐसे कई फोन लांच होते हैं जो दिखने में अच्छे होते हैं लेकिन गिरने पर तुरंत टूट जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे जो दिखने में भी है गजब और अंदर से भी मजबूत है.
लेटेस्ट फीचर और एंड्राइड OS के साथ DOOGEE S96 GT स्मार्टफोन आता है. इस स्मार्टफोन की ख़ास बात ये है कि पानी में डूबने पर भी ख़राब नहीं होता है. इसके पार्ट्स इतने मजबूत हैं कि गिरने पर भी ये नहीं डैमेज होता है. इस फोन को फिलहाल भारत में पेश नहीं किया गया है. लेकिन जानकारी के मुताबिक जल्द ही इसे लांच किया जाएगा.
DOOGEE S96 GT स्मार्टफोन के क्या हैं फीचर्स
इस फोन के साथ 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलता है. साथ ही फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज का सपोर्ट है. साथ ही DOOGEE S96 GT में 8 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज का सपोर्ट है. इस फोन को ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G95 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है. फोन के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरिंयट की कीमत 349 डॉलर यानी करीब 28,913 रुपये रखी गई है.

इसमें HD+ डिस्प्ले के साथ गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है. फोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G95 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी की LPDDR4X रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिलती है. फोन के साथ मिलिट्री ग्रेड की मजबूती दी गई है और फोन में वाटरप्रूफिंग के लिए IP68/69 K रेटिंग मिलती है.
इस दमदार फोन की कैसी है बैट्री लाइफ
DOOGEE S96 GT के साथ 6350mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 24W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. अन्य कनेक्टिविटी के लिए फोन में NFC फंक्शन, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, कस्टम बटन आदि का सपोर्ट मिलता है. इस स्मार्टफोन में वो सारी चीजें मौजूद हैं जो एक महंगे फोन में होती हैं.
इसे भी पढ़ें: Diwali Jio Offer: जियो के साथ इस दिवाली देखिये फ्री सिनेमा, एक रिचार्ज पर मिलेगा मुफ्त सब्सक्रिप्शन, जानें पूरा प्लान