Doogee T30 Pro: अब स्मार्टफोन के फीचर्स मिलेंगे Tablet में, 8GB रैम के साथ बहुत जल्द आएगा नया टैबलेट, जानिए खूबी

 
Doogee T30 Pro: अब स्मार्टफोन के फीचर्स मिलेंगे Tablet में, 8GB रैम के साथ बहुत जल्द आएगा नया टैबलेट, जानिए खूबी

Doogee T30 Pro: अगर आप अपने पुराने टैबलेट से तंग आ चुके हैं तो बस अब कुछ लम्हों का इन्तजार और करना पड़ेगा. खबर है कि Doogee T30 Pro एंड्रॉयड टैबलेट बहुत जल्द अगले महीने लॉन्च होगा. ये टैबलेट 12 जून से 17 जून के बीच लॉन्च हो सकता है. इसे रग्ड डिवाइस बनाने वाली कंपनी Doogee बना रही है. टैबलेट में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दिया गया है जो डेटा सेफ रखने के लिए काफी है. दमदार प्रोसेसर के लिए कंपनी ने मीडियाटेक हेलियो G99 प्रोसेसर दिया है. स्टाइलिश टैबलेट में कैमरा काफी बेहतर दिया है बैक में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है वहीँ सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए कंपनी ने 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है.

इससे पहले कंपनी Doogee T10 और Doogee T20 एंड्रॉयड टैबलेट बाजार में ला चुकी है जो अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, ये टैबलेट प्रीमियम अल्युमिनियम चेसिस में आ सकता है. साउंड क्वालिटी के लिए इसमें क्वाड हाई रेज ऑडियो स्पीकर दिए गए हैं जो बेहतरीन आवाज देते हैं.

WhatsApp Group Join Now

Doogee T30 Pro की क्या है खूबी

टैबलेट को कंपनी अगले महीने की 12 जून से 17 जून के बीच पेश करने की उम्मीद है. टैबलेट की कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है. कलर ऑप्शन की बात करें तो टैबलेट को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है जिसमें ब्लू, ग्रीन और ग्रे कलर शामिल हैं. अगर आपको इसकी स्टोरेज कम लगती है तो आप अलग से माइक्रो एसडी कार्ड 1TB तक लगाकर इस्तेमाल कर सकते हैं.

डिस्प्ले के लिए इसमें 11 इंच की स्क्रीन दी हुई है जो 2560 x 1600 पिक्सल पर चलती है. परफॉर्मेंस की बात करें तो कहीं भी कोई कमी नहीं दिख रही है. इसका डिजाइन भी ऐसा दिया है जिसे पकड़ने में दिक्क्त न हो. ये टैबलेट एंड्राइड 13 पर काम करता है. इसमें 8580mAh की बैटरी दी गई है जो 27W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

इसे भी पढ़ें: Thomson SmartTV: बजट रेंज में आ गए 32 इंच से लेकर 50 इंच तक के स्मार्टटीवी, जानिए खूबी

Tags

Share this story