Home टेक Dual Sim Fraud: दो में से एक सिम नहीं है एक्टिव तो...

Dual Sim Fraud: दो में से एक सिम नहीं है एक्टिव तो हो जाएं सावधान! कहीं खाते से ना हो जाएं लाखों पार, जानें टिप्स

dual sim
credit - pixabay

Dual Sim Fraud: आजकल हर स्मार्टफोन में डुअल सिम की फैसिलिटी होती है. ऐसे में यूजर एक सिम का इस्तेमाल करता है और दूसरे सिम पर ध्यान नही देता है. इस वजह से दूसरा सिम बिना रिचार्ज के लगा रहता है.

टेलिकॉम कंपनियां अब बिना रिचार्ज वाले सिम को 6 माह बाद अपने हैंडओवर लेकर उस नम्बर को किसी अन्य यूजर को बेच देती हैं जिससे उस नम्बर का एक्सेस दूसरे ग्राहक के पास चला जाता है. अब अगर सही व्यक्ति के पास है तो दिक्कत नही है लेकिन अगर किसी फ्रॉड व्यक्ति के पास वो सिम पहुंच जाता है तो दिक्कत है.

Dual Sim Fraud से कैसे बचा जाए

इस फ्रॉड से बचने के लिए आप ये सुनिश्चित करें कि जो सिम आप हमेशा इस्तेमाल करते हैं और जिसमें आप लगातार रिचार्ज करते हैं उसी नम्बर को सभी जगह बांटे. चाहे वो बैंक अकाउंट हो या फिर आधार कार्ड. क्योंकि उसी नम्बर पर सभी OTP आएंगे. अगर आप डुअल सिम इस्तेमाल करते हैं तो दूसरे सिम को भी एक्टिव रखें जिससे वो नम्बर किसी अन्य हाथ में ना जाने पाए.

credit – pixabay

फ्रॉड करने वाले अक्सर ऐसे मौके की तलाश करते हैं. जब से ऑनलाइन बैंकिंग और पेमेंट की सुविधा हुई तब से ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत में बढ़ोतरी हुई है. डुअल सिम रखने में कुछ फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी है. ऐसे में आपको दूसरा सिम भी रिचार्ज करके रखना पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें: Room Temperature: बिना हीटर के सर्दी में कैसे गर्म करें कमरा? बिजली बचाने का सबसे आसान जुगाड़, जानें क्या है तरीका