comscore
Tuesday, March 28, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकDynamo Torch: बिना बैटरी के जलेगी ये टॉर्च, बस हिलाओ और जलाओ, जानें कीमत

Dynamo Torch: बिना बैटरी के जलेगी ये टॉर्च, बस हिलाओ और जलाओ, जानें कीमत

Published Date:

Dynamo Torch: गांव हो या शहर हर जगह लाइट का आना जाना लगा रहता है. ऐसे में घर में टॉर्च का होना सबसे जरूरी है. टॉर्च की रोशनी से कई काम आसानी से हो जाते हैं. बाजार में बैटरी सेल और चार्ज होकर चलने वाली तमाम टॉर्च हैं जो खराब जल्दी हो जाती हैं. आज हम आपको एक ऐसी टॉर्च के बारे में बताएंगे जिसे बिना बैटरी सेल के इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह असल में एक डायनेमो टॉर्च है. आप यह टॉर्च बिना चार्ज किये इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें एक पावरफुल डायनेमो का इस्तेमाल किया जाता है. यह डायनेमो बिजली बनाने का काम करता है. इसके लिए आपको ना ही किसी तरह का फ्यूल खर्च करना पड़ता है और ना ही इसे चार्ज करना पड़ता है. आइये जानते हैं इस चमत्कारी टॉर्च की क्या कीमत है.

Dynamo Torch की क्या है कीमत

आप अमेजॉन या फ्लिपकार्ट से इसे 500 से लेकर 700 रुपए के बीच खरीद सकते हैं. इस टॉर्च को इस्तेमाल करना बेहद आसान है. आप इसे अपनी पॉकेट में रख कर कहीं पर भी ले जा सकते हैं और यह पूरी तरह से वॉटरप्रूफ भी होती है. यह टॉर्च एडवेंचर के शौकीन लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गई है.

dynamo tourch
dynamo tourch

डायनमो टॉर्च में एक डायनेमो इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में इसकी बनावट थोड़ी अलग रहती है. दरअसल डायनेमो को यूजर द्वारा ही चलाया जाता है जिससे इसमें लगे हुए बल्ब को पावर मिलती है और वह जलने लगता है. ये टॉर्च कभी बन्द नही होती है. इसमें बिना कोई बैटरी या सेल का इस्तेमाल होता है. गांव में ये टॉर्च सबसे पॉपुलर है.

इसे भी पढ़ें: Itel Smart TV: 24W बॉक्स स्पीकर के साथ आ गई बहुत सस्ती स्मार्टटीवी, जानें खासियत

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: टीमों के मालिक आईपीएल से कैसे करते हैं करोड़ों की कमाई, तुरंत जानें

IPL 2023: आईपीएल (IPL) का 16वां सीजन शुरू होने में अब सिर्फ...

Monalisa ने साड़ी पहन सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा, वीडियो देख आप भी बोलेंगे ‘यह है असली भोजपुरी क्वीन’

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...