E-Passport: क्या है ई-पासपोर्ट और कैसे करता है काम, पढ़ें इससे जुड़ी हर जरूरी जानकारी

 
E-Passport: क्या है ई-पासपोर्ट और कैसे करता है काम, पढ़ें इससे जुड़ी हर जरूरी जानकारी

E-Passport: देश के नागरिकों की विदेश यात्रा को आसान बनाने और डिजिटल इंडिया (Digital India) को बढ़ावा देने उद्देश्य से भारत सरकार (indian Government) ने E-Passport बनाने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं. E-Passport से न केवल फर्जी पासपोर्ट पर रोक लगेगी बल्कि ग्लोबल स्तर पर इमीग्रेशन (Passport Service) प्रक्रिया भी सुगम होगी. E-Passport की सुविधा फिलहाल 120 से ज्यादा देशों में उपलब्ध है.
आइए आपको E-Passport के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

क्या है ये E-Passport

E-Passport एक आधुनिक पासपोर्ट होगा,ई-पासपोर्ट में स्मार्ट कार्ड प्रौद्योगिकी है, जिसमें एक ‘रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन’ (RFID) चिप लगी होगी. इस चिप की मदद से विदेश यात्रा के दौरान पासपोर्ट को काउंटर पर आसानी से स्कैन किया जा सकता है.ये चिप उन्नत सुरक्षा विशेषताओं से लैस होगी। ई-पासपोर्ट धारक का पूरा व्यक्तिगत (नाम, पता आदि- जो भी सामान्य पास पोर्ट में होता है) विवरण चिप के अंदर डिजिटल रूप में डाला गया होता है, जो उसकी पहचान कराता है. E-Passport फिजिकल पासपोर्ट की तुलना में अधिक सुरक्षित होंगे और इससे फर्जी पासपोर्ट पर भी लगाम लगाने में आसानी होगी.

WhatsApp Group Join Now

E-Passport कैसे करता है काम

अक्सर ऐसा देखा जाता है विदेश यात्रा के दौरान इमीग्रेशन के लिए लंबी लाइन में लगना पड़ता है. लेकिन E-Passport की मदद से पासपोर्ट चंद सेकेंड में स्कैन होगा और इससे इमीग्रेशन आसान हो जाएगा. E-Passport के बैक में एक सिलिकॉम चिप का उपयोग किया गया है जिसमें 64kb मेमोरी स्टोर की जा सकती है. इस चिप में पासपोर्ट होल्डर का फोटो और बायोमैट्रिक डिटेल स्टोर होगी.

E-Passport: क्या है ई-पासपोर्ट और कैसे करता है काम, पढ़ें इससे जुड़ी हर जरूरी जानकारी
Source- PixaBay

E-Passport के फायदे

E-Passport फिजिकल पासपोर्ट की तुलना में अधिक सु​रक्षित होगा.
E-Passport में यात्री का बायोमेट्रिक डाटा स्टोर होगा, ऐसे में पासपोर्ट खोने पर यात्री को कोई दिक्कत नहीं होगी.
​E-Passport आने के बाद वेरिफिकेशन का भी काफी समय बचेगा.

उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : E-Passport India : नागरिकों को इस साल से ज़ारी होने लगेगा ई-पासपोर्ट, केंद्रीय मंत्री ने बताया पूरा रोडमैप

Tags

Share this story