Electric Cooking Stove: आजकल गैस सिलेंडर के दाम आसमान में हैं, ऐसे में इलेक्ट्रिक कुकिंग स्टोव आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इस इलेक्ट्रिक स्टोव में आपका खाना भी नही जलेगा. इसमें बहुत कम बिजली खपत होती है. इससे आसानी से खाना बन सकता है और ठंड के दौरान आप इससे अपने हाथ भी गर्म कर सकते हैं. यह टेम्परेचर कंट्रोल के साथ भी आता है.
अब इलेक्ट्रिक कॉइल कुकिंग स्टोव आ गए हैं, जो बिजली की कम खपत करते हैं और तुरन्त खाना बनाते हैं. स्टील एल्युमिनियम और आयरन आदि के बर्तन आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं और यह काफी सुरक्षित भी होते हैं. इनमें आपको खाना बनाने में कोई दिक्कत नही होगी.
Electric Cooking Stove की क्या है कीमत
हम जिस कुकिंग स्टोव की बात कर रहे हैं उसका नाम ORBON Square 1250 Watts Electric Coil Cooking Stove है. इसकी कीमत 1,798 रुपये है. इसमें 1250W का कॉयल मिल जाता है. कॉयल हीटर में आपको फास्ट हीटिंग वाले राउंड कॉयल मिलते हैं जो लंबे समय तक चलते हैं. इसकी मजबूत बॉडी सालों साल चलती है.

बिना गैस वाले स्टोव की क्या है खासियत
ये इलेक्ट्रिक स्टोव कम बिजली की खपत करता है. यह ऑटो कट फंक्शन के साथ आता है. इससे आसानी से खाना बन सकता है और ठंड के दौरान आप इससे अपने हाथ भी गर्म कर सकते हैं. यह टेम्परेचर कंट्रोल के साथ भी आता है. बिना गैस के चलता है इसलिए इसमें गैस सिलेंडर नही लगता है.