Electricity Bill Saving Tips: हम सभी लोग अपने घर में एसी,कूलर,गीजर, हीटर और फ्रिज का इस्तेमाल करते हैं. इस कारण हर महीने घर का बिजली बिल काफी ज्यादा आता है, जिसका सीधा असर हमारी जेब पर पड़ता है. इससे राहत पाने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आपका बिजली का बिल एकदम ना के बराबर आएगा.
Solar Rooftop Scheme?
सोलर रूफटॉप एक खास तरह की स्कीम है. इसकी शुरुआत भारत सरकार और नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय ने मिलकर की है.इस योजना के तहत 3KW तक के सोलर रूफटॉप के पैनल को छत पर इंस्टॉल करवाने पर लाभार्थी को 40 प्रतिशत तक सरकारी सब्सिडी मिलती है.वहीं अगर व्यक्ति 3KW से 10KW तक सोलर रूफटॉप को अपनी छत पर लगवाते हैं.
ऐसे में आपको सरकार द्वारा 20 प्रतिशत तक सब्सिडी मिलती है.इस सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना में खर्च का भुगतान 5-6 साल में किया जाएगा.इस सोलर पैनल योजना के लिए आपको बिजली वितरण कंपनी के नजदीकी कार्यालय से संपर्क करना होगा.इस स्कीम की मदद से आपका बिजली बिल बहुत कम हो जाएगा.

LED Light (Electricity Bill Saving Tips)
LED Light बिजली की कम खपत करता है. यह बाकी लाइट्स के मुताबले, उजाला भी ज्यादा देता है. बाकी अप्लाइंसेज भी आप 5 स्टार रेटिंग वाले लीजिए. उसमें भी आपकी बिजली बचेगी.
CFL Lights
ट्यूबलाइट या बल्ब से बेहतर है कि आप सीएफएल लाइट का इस्तेमाल करें. अगर आपको एयरकंडीशन चलाना है तो 25 डिग्री पर सेव करके चलाएं. इससे भी बिजली की खपत कम होगी. साथ ही जिस कमरे में एसी चल रहा हो, वहां का दरवाजा बंद कर दें.
यह भी पढ़ें- Ration Card: आज ही कर लें ये काम वरना आपकी एक गलती से मुफ्त का राशन हो जाएगा बंद