Twitter Blue Tick पर चर्चा तो आप लंबे समय से सुन रहे हैं. ट्विटर ने अपने ब्लू टिक सबस्क्रिप्शन प्रोग्राम को आगे बढ़ा दिया गया है. पहले ये प्रोग्राम 29 नवंबर को शुरू होना था लेकिन अब इसे फिलहाल के लिए रोका गया है.
दरअसल ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ब्लू टिक सबस्क्रिप्शन लॉन्च पर रोक लगाई है क्योंकि प्लेटफॉर्म ये सुनिश्चित करना चाहता है कि किसका अकाउंट असली है और किसका नकली है. ब्लू टिक को लेकर एलन मस्क ने ट्वीट भी किया है.
Twitter Blue Tick पर पैसे चार्ज पर फिलहाल रोक
ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. एलन मस्क ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘ वेरिफाइड के रीलॉन्च प्रोग्राम को फिलहाल रोक रहे हैं. जब तक कि फर्जी अकाउंट को लेकर पूरा विश्वास नहीं कर लिया जाता तब तक व्यक्तिगत अकाउंट की तुलना संगठनों के लिए अलग-अलग रंग के वेरिफिकेशन से हो सकेगा.”

इसके साथ ही कंपनी ने किसी भी संगठन या कंपनी को अलग-अलग रंग के टिक से कंपेयर करेगा. एलन मस्क के इस ट्वीट पर ढेरों रीट्वीट हुए. एलन मस्क ने कुछ समय पहले ट्विटर को टेकओवर किया था और उसके बाद कई बड़े फैसले भी लिए थे.
ट्विटर की हेड चेयर पर बैठकर एलन ने कई बड़े फैसले लिए जिसमें से सीईओ की बदली भी शामिल है. एलन मस्क के हाथ में ट्विटर आया तो उन्होंने कई अधिकारियों को भी बाहर का रास्ता दिखाया है. एलन मस्क लोगों के ब्लू टिक पर पैसे लेने का प्लान बनाए थे लेकिन इसे लॉन्च होने में समय लगेगा.
इसे भी पढ़ें: WhatsApp New Update: नए फीचर्स के साथ अब मिलेगा कॉलिंग बटन, जानें व्हाट्सऐप का डेस्कटॉप वर्जन
Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट