{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Twitter को WhatsApp जैसा बनाना चाहते हैं एलन मस्क? जानें क्या होगा वो फीचर

 

Twitter के मालिक एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं. उन्होंने हाल ही में ट्विटर खरीदकर उसमें कई तरह के बदलाव भी किए हैं. ट्विटर के CEO से लेकर कई बड़े फीचर्स को एलन मस्क ने बदल दिया है. ट्विटर में नए फीचर्स जोड़ने की तैयारी कंपनी कर रही है और अगर इस पर सफलतापूर्वक काम हुआ तो ट्विटर पर भी व्हाट्सऐप की तरह आप मैसेज कर सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि Twitter का आगे का क्या प्लान है?

क्या है Twitter के नए फीचर की योजना?

ऐप रिसर्चर Jane Manchun Wong ने हाल ही में एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने Twitter के नए फीचर्स के बारे में हिंट दिया है. उन्होंने इस बारे में बताया है कि ट्विटर एंड-टू-एंड एंक्रिप्टेड डीएम फीचर वापस लाएगा. इस पोस्ट में उन्होंने एक कोड स्ट्रिंग की फोटो जोड़ी है और उसे हाईलाइट भी किया है.

एलन मस्क ने इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए एक इमोजी बनाई है. ये इमोजी इस बात का संकेत है कि इस फीचर पर काम हो रहा है और कंपनी कई बड़े फीचर्स एड करने वाली है. फिलहाल एलन मस्क ने कंपनी के सीईओ को बदला है. इसके अलावा भी कई बड़े बदलाव एलन मस्क ने किए हैं.

इन बदलावों में ये है कि अब ब्लू टिक वाले सभी वीआईपी अकाउंट्स को 8 डॉलर महीना फीस देनी होगी. इस सर्विस में एलन ने कई सारे एडिशनल फीचर्स ब्लू टिक वालों को दिए हैं. इसमें उनका अकाउंट कभी हैक नहीं हो सकता और उनका डाटा हमेशा सेफ रहेगा. इसके अलावा वे जितने वीडियो या फोटो शेयर करें उसे कोई और डाउनलोड नहीं कर सकता है.

इसे भी पढ़ें: USB Type-C: लैपटॉप, फोन, टैबलेट अब एक ही चार्जर से होगा चार्ज, जानें कैसी है डिवाइस

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट