Eloxee Mosquito Machine: ये डिवाइस बेहतरीन तरीके से मच्छरों का खात्मा कर देता है. इससे ना तो किसी तरह का कोई प्रदूषण होता है और ना ही ये हेल्थ कोई कोई नुकसान पहुंचाता है. मच्छरों की वजह से घर में रहने वाले लोगों के ऊपर बीमारियों का खतरा मंडराता रहता है. घरों में मच्छरों से अगर आप परेशान हैं तो ये मशीन जरूर खरीदें. ये मशीन घर में मच्छरों को खत्म कर देगी. मच्छरों के काटने से तरह-तरह की बीमारियां फैलती हैं. यह इको फ्रेंडली इलेक्ट्रॉनिक एलईडी मॉस्किटो किलर मशीन है. इसकी मदद से आप डेंगू और मलेरिया के हानिकारक मच्छरों से छुटकारा पा सकते हैं.

यह मशीन यूएसबी पावर के साथ आती है और इसमें थ्योरी स्क्रीन प्रोटेक्टर दिया गया है. इसे आप बेडरूम से लेकर बाथरूम तक हर जगह इस्तेमाल कर सकते हैं. ये हर तरह के मच्छर और दूसरे कीड़ों से छुटकारा दे सकती हैं. इसमें मौजूद लाइट मच्छरों को अपनी ओर अट्रैक्ट करती है, जिससे वह लैंप की ओर खिंचे चले जाते हैं. इसमें स्क्रीन प्रोटेक्टर टेक्नोलॉजी दी गई है, इसे लोगों ने खूब पसंद किया है.
Eloxee Mosquito Machine की क्या है कीमत
ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन के जरिये आप इस मशीन को खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 497 रूपए है. इसकी असल कीमत 999 रूपए है जिसमें आपको 50% का डिस्काउंट मिल रहा है. इसे ऑन करते ही आपके घर के मच्छर छू मंतर हो जाएंगे. इस लैंप के करीब जो भी मच्छर आएगा वो बच नहीं पाएगा.

इसमें मौजूद लाइट मच्छरों को अपनी ओर अट्रैक्ट करती है, जिससे वह लैंप की ओर खिंचे चले जाते हैं. इसमें स्क्रीन प्रोटेक्टर टेक्नोलॉजी दी गई है, इसे लोगों ने खूब पसंद किया है. इस मॉस्किटो किलर लैंप में मच्छरों को अट्रैक्ट करने के लिए LED Light दी गई है. जिससे वह लैंप की तरफ से चले जाते हैं और उनकी मौत हो जाती है.
इसे भी पढ़ें: OnePlus Nord CE 3: 12GB रैम वाले वनप्लस के नए फोन के फीचर्स हुए लीक, जानिए क्या है खूबियां