comscore
Tuesday, March 28, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकEloxee Mosquito Machine: ये इलेक्ट्रिक लैंप मशीन मच्छरों की है जानी दुश्मन, जानें कीमत

Eloxee Mosquito Machine: ये इलेक्ट्रिक लैंप मशीन मच्छरों की है जानी दुश्मन, जानें कीमत

Published Date:

Eloxee Mosquito Machine: ये डिवाइस बेहतरीन तरीके से मच्छरों का खात्मा कर देता है. इससे ना तो किसी तरह का कोई प्रदूषण होता है और ना ही ये हेल्थ कोई कोई नुकसान पहुंचाता है. मच्छरों की वजह से घर में रहने वाले लोगों के ऊपर बीमारियों का खतरा मंडराता रहता है. घरों में मच्छरों से अगर आप परेशान हैं तो ये मशीन जरूर खरीदें. ये मशीन घर में मच्छरों को खत्म कर देगी. मच्छरों के काटने से तरह-तरह की बीमारियां फैलती हैं. यह इको फ्रेंडली इलेक्ट्रॉनिक एलईडी मॉस्किटो किलर मशीन है. इसकी मदद से आप डेंगू और मलेरिया के हानिकारक मच्छरों से छुटकारा पा सकते हैं.

Mosquito Killer Machine
Mosquito Killer Machine

यह मशीन यूएसबी पावर के साथ आती है और इसमें थ्योरी स्क्रीन प्रोटेक्टर दिया गया है. इसे आप बेडरूम से लेकर बाथरूम तक हर जगह इस्तेमाल कर सकते हैं. ये हर तरह के मच्छर और दूसरे कीड़ों से छुटकारा दे सकती हैं. इसमें मौजूद लाइट मच्छरों को अपनी ओर अट्रैक्ट करती है, जिससे वह लैंप की ओर खिंचे चले जाते हैं. इसमें स्क्रीन प्रोटेक्टर टेक्नोलॉजी दी गई है, इसे लोगों ने खूब पसंद किया है.

Eloxee Mosquito Machine की क्या है कीमत

ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन के जरिये आप इस मशीन को खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 497 रूपए है. इसकी असल कीमत 999 रूपए है जिसमें आपको 50% का डिस्काउंट मिल रहा है. इसे ऑन करते ही आपके घर के मच्छर छू मंतर हो जाएंगे. इस लैंप के करीब जो भी मच्छर आएगा वो बच नहीं पाएगा.

Mosquito Killer Machine
Mosquito Killer Machine

इसमें मौजूद लाइट मच्छरों को अपनी ओर अट्रैक्ट करती है, जिससे वह लैंप की ओर खिंचे चले जाते हैं. इसमें स्क्रीन प्रोटेक्टर टेक्नोलॉजी दी गई है, इसे लोगों ने खूब पसंद किया है. इस मॉस्किटो किलर लैंप में मच्छरों को अट्रैक्ट करने के लिए LED Light दी गई है. जिससे वह लैंप की तरफ से चले जाते हैं और उनकी मौत हो जाती है.

इसे भी पढ़ें: OnePlus Nord CE 3: 12GB रैम वाले वनप्लस के नए फोन के फीचर्स हुए लीक, जानिए क्या है खूबियां

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: टीमों के मालिक आईपीएल से कैसे करते हैं करोड़ों की कमाई, तुरंत जानें

IPL 2023: आईपीएल (IPL) का 16वां सीजन शुरू होने में अब सिर्फ...

Monalisa ने साड़ी पहन सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा, वीडियो देख आप भी बोलेंगे ‘यह है असली भोजपुरी क्वीन’

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...