comscore
Sunday, April 2, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकChatGPT से Google भी थर-थर कांपता है! जानें क्या है इसके पीछे का रहस्य

ChatGPT से Google भी थर-थर कांपता है! जानें क्या है इसके पीछे का रहस्य

Published Date:

ChatGPT: आजकल सबसे ज्यादा सर्च हो रहे इस शब्द को लोग गूगल में खूब सर्च कर रहे हैं. कोई लिख रहा है कि चैट जीपीटी क्या होता है तो कोई सर्च कर रहा चैट जीपीटी का क्या है फुल फॉर्म. आज हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे कि कैसे टेकनोलॉजी अब एक अलग लेवल पर पहुंच गई है.

चैट जीपीटी को इंग्लिश में चैट जेनरेटिव प्रिट्रेंड ट्रांसफार्मर कहते हैं. इसे ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा बनाया गया है. इसे लाखों लोगों ने सर्च किया है कि आखिर ये है क्या. ये एक प्रकार का चैट बोट है. यानि ऐसा बोट जो आपके द्वारा पूछे गए प्रश्न को समझ कर विस्तार से जवाब तैयार करता है.

ChatGPT के लाने के पीछे क्या है रहस्य

इसकी शुरुआत सैम अल्टमैन और एलन मस्क ने मिलकर वर्ष 2015 में चैट GPT की शुरुआत की. जब 2015 में इसकी शुरुआत हुई तब यह एक नॉनप्रॉफिट कम्पनी थी लेकिन 2017-18 में एलन मस्क ने इसे बीच में ही छोड़ दिया. एलन मस्क ने कंपनी को छोड़ने के बाद माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के मालिक बिल गेट्स द्वारा इसमें काफी निवेश किया. साल 30 नवम्बर 2022 को इसे प्रोटोटाइप के तौर शुरू कर दिया गया. ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के चीफ अल्टमैन ही हैं.

Chat GPT
Chat GPT

इसके AI प्रोग्राम का क्या है रोल?

चैट जीपीटी एक खास फीचर यह है कि यहां एक ऑप्शन होता है कि चैट जीपीटी द्वारा दी गई जानकारी से आप सन्तुष्ट हैं या नहीं यदि आप नहीं का चयन करते हैं तो Chat GPT अपने डेटा में बदलाव कर और आपको नया डेटा देता है. यह बार-बार अपने परिणाम में परिवर्तन करता है जब तक की यूजर्स को इसके द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट न हो जाए.

इसे कब लांच किया गया था?

चैट जीपीटी को 30 नवम्बर 2022 को लॉन्च किया गया था. इसकी आधिकारिक वेबसाइट chat.openai.com है. ये टेक्नोलॉजी डेटा और कंप्यूटिंग के आधार पर चलता है. Google और Meta जैसी अन्य कंपनियों ने स्वयं के भाषा मॉडल उपकरण विकसित किए हैं, जो ऐसे प्रोग्राम का उपयोग करते हुए पूछे गए सवालों का जवाब देते हैं. ओपन एआई ने जो यह इंटरफेस तैयार किया है इसे आम जनता सीधे प्रयोग में ला रही है.

इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Flip 3: लूट लो! बहुत सस्ते में मिल रहा सैमसंग का ये फ्लिप फोन, जानें क्या है डील

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

ISRO को मिली बड़ी सफलता, RLV LEX का हुआ सफल परीक्षण, जानें खूबी

ISRO को एक बड़ी सफलता मिली है. इसरो के...