Ex-बॉयफ्रेंड Apple के इस डिवाइस से महिला की हर लोकेशन का रखता था पता, जानें कहां पर था लगाया

 
Ex-बॉयफ्रेंड Apple के इस डिवाइस से महिला की हर लोकेशन का रखता था पता, जानें कहां पर था लगाया

Ex-बॉयफ्रेंड की हरकत से जंग आकर एक महिला ने एप्पल कंपनी पर केस कर दिया है. महिला का कहना है कि उसके Ex-बॉयफ्रेंड ने एप्पल के एयरटैग से उसे परेशान कर के रखा है क्योंकि वह इस डिवाइस से उसकी हर लोकेशन के पल-पल का पता रखता था जिसके कारण वह इससे काफी तंग आ गई थी. हालांकि इस एयरटैग का पहला ऐसा मामला नहीं है क्योंकि इससे पहले भी कई सारे केस सामने आ चुके हैं.

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक दरअसल, महिला ने कंपनी पर ये केस तब किया है जब उन्हें पता चला कि उसका एक्स-बॉयफ्रेंड ऐपल एयरटैग से उस पर नजर रख रहा है. महिला बताती है कि उसके एक्स-बॉयफ्रेंड ने एयरटैग को उसकी कार में प्लांट कर दिया था. इससे वो महिला की लोकेशन को ट्रैक कर पाता था. अपने केस में उसने जिक्र किया है कि वो बॉयफ्रेंड के अत्याचार से परेशान थी. इस वजह से वो उससे पीछा छुड़ाना चाहती थी.

WhatsApp Group Join Now

ऐसी ट्रैकिंग रोकने के लिए कंपनी ने जारी किए थे अपडेट्स

आपको बता दें कि फरवरी की शुरुआत में कंपनी ने कहा था कि वो एयरटैग से अनवांटेड ट्रैकिंग को रोकने के लिए कुछ अपडेट्स जारी किए हैं. कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि अगर कोई अननॉन एयरटैग यूजर के साथ मूव कर रहा है तो यूजर को अलर्ट करेंगे. यूजर्स टोन सिक्वेंस की मदद से भी एयरटैग का पता लगा सकते हैं. 

कंपनी ने नए अपडेट्स को लेकर कहा कि एयरटैग को पर्सनल सामान को ट्रैक करने के लिए बनाया गया है. इसको किसी व्यक्ति को ट्रैक करने के लिए तैयार नहीं किया गया है. अनवांटेड ट्रैकिंग एक बड़ी दिक्कत है और इसके डिजाइन में इस खामी को लेकर काफी सीरियस है.

ये भी पढ़ें: चार्जिंग की टेंशन खत्म! 17 मिनट में टनाटन फुल हो जाएगी बैटरी, जी भर होंगी बातें

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story