Expensive Airtel Plans: अचानक बढ़े रिचार्ज प्लान के दाम, एयरटेल यूजर्स को लगा झटका! जानें क्या है वजह

 
Expensive Airtel Plans: अचानक बढ़े रिचार्ज प्लान के दाम, एयरटेल यूजर्स को लगा झटका! जानें क्या है वजह

Expensive Airtel Plans: एयरटेल अपने कस्टमर्स के लिए हमेशा सस्ते प्लान लेकर आता है लेकिन इस बार कम्पनी ने प्लान के दाम में थोड़ा इजाफा कर दिया है. कंपनी मासिक प्लान के मिनिमम रिचार्ज की कीमत हरियाणा और ओडिशा में 57 प्रतिशत बढ़ा रही है.

एयरटेल ने अपने यूजर्स को जोरदार झटका देते हुए अचानक अपने रिचार्ज के दामों में इजाफा कर दिया है. हरियाणा और ओडिशा के कस्टमर्स को इस समय दिक्कत हो रही है. कंपनी दोनों राज्यों में 99 रुपये के प्लान को बंद कर देगा और अब अपने सबसे कम प्रीपेड रिचार्ज प्लान के रूप में 155 रुपये की पेशकश करेगा. कस्टमर्स भी इस फैसला को लेकर काफी परेशान हैं.

Expensive Airtel Plans के पीछे क्या है वजह

पहले के 99 रुपये के रिचार्ज में 99 रुपये का टॉक-टाइम वैल्यू था और 200 एमबी का बहुत सीमित डेटा 28 दिनों के लिए वैध था. इसके विपरीत, अब 155 रुपये का मिनिमम रिचार्ज असीमित वॉयस, 1 जीबी डेटा और 300 SMS देता है. यह न्यूनतम रिचार्ज वैल्यू में 57 फीसदी की भारी वृद्धि है.

WhatsApp Group Join Now
Expensive Airtel Plans: अचानक बढ़े रिचार्ज प्लान के दाम, एयरटेल यूजर्स को लगा झटका! जानें क्या है वजह
airtel

टेलीकॉम ऑपरेटर दोनों राज्यों में 99 रुपये के प्लान को बंद कर देगा और अब अपने सबसे कम प्रीपेड रिचार्ज प्लान के रूप में 155 रुपये की पेशकश करेगा. उम्मीद की जा रही है कि एयरटेल भी यही प्लान पूरे भारत में पेश करेगी. एयरटेल की वेबसाइट के मुताबिक, टेलीकॉम ऑपरेटर दोनों सर्किल में 155 रुपये से कम के सभी प्लान बंद कर रहा है.

इसे भी पढ़ें: Sony WF-LS900N Earbuds: इसे लगाने के बाद डांस तो बनता है Boss! कीमत जानकार आप झूम उठेंगे

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story