External Hard Drive: क्रैश हो रही इंटरनल हार्ड डिस्क तो खरीद लें एक्सटर्नल HDD, डेटा हमेशा रहेगा सेफ एंड सिक्योर; जानें कीमत

 
External Hard Drive: क्रैश हो रही इंटरनल हार्ड डिस्क तो खरीद लें एक्सटर्नल HDD, डेटा हमेशा रहेगा सेफ एंड सिक्योर; जानें कीमत

External Hard Drive: अक्सर लोगों के पास शिकायत रहती है कि उनकी इंटरनल हार्ड डिस्क भर गई है या क्रैश हो गई जिस वजह से उनका पूरा डेटा चला जाता है. अब इस समस्या का हल एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव है. दरअसल ये हार्ड ड्राइव आपके पुराने डेटा को सेफ रखेगी. जब आपका डेटा सेफ और सिक्योर होगा तो आपको किसी भी तरह की टेंशन लेने की जरुरत नहीं है. आज हम आपके लिए एक ऐसी लिस्ट लाए हैं जिसमें आप अलग-अलग तरह की एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव देख सकते हैं. ये 2TB की रेंज में आएंगी. इसे रखने के बाद आप अपने डेटा को सेफ और सिक्योर समझेंगे.

ऑफिस में अक्सर लोग अपना डेटा किसी पेन ड्राइव या फिर ऑफिस के सिस्टम में रखते हैं जो सेफ नहीं होता है. ऐसे में आप ये एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव खरीद सकते हैं. लैपटॉप/डेक्सटॉप में ज्यादा स्पेस न होने की वजह से डेटा स्टोर करना नामुमकिन हो जाता है.

External Hard Drive में कौन सी होती है बेस्ट

TOSHIBA Canvio Advance 2TB: सेफ्टी के लिहाज से देखा जाए तो ये हार्ड ड्राइव काफी अच्छी होती है. इसमें आपको 3 साल की वारंटी भी दी जाती है. साथ ही आप इसे अपने डेस्कटॉप, लैपटॉप और मैकबुक में भी कनेक्ट कर सकते हैं. सुपर स्पीड के साथ एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव से डेटा ट्रांसफर होता है.

WhatsApp Group Join Now

Transcend StoreJet 2TB: ये हार्ड डिस्क आपको 2TB तक का डेटा सेफ और सिक्योर करने की फैसिलिटी देती है. इसमें 360 डिग्री प्रोटेक्शन भी दिया गया है. HDD एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में भी काफी हलकी है. इसमें आपको कभी भी झटके या शॉक नहीं लगेंगे.

2TB External Hard Drive Price: जो लोग अपना ज्यादातर काम ऑनलाइन या स्टडी से रेलेटेड करते हैं वो हमेशा अपने साथ एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव रखते हैं. इन External HDD का लुक और डिजाइन भी कॉम्पैक्ट है. ये एक्सटर्नल स्टोरेज डिवाइस सेफ्टी फीचर के साथ आते हैं.

इसे भी पढ़ें: Redmi Note 12 Pro: 8GB RAM और 108MP कैमरे वाले फोन ने जीता सभी का दिल, जानें क्या होंगे फीचर्स

Tags

Share this story