Extra Bass Sound: अब धमक की आवाज से झूम उठेगा सारा जहां, आ गया है 220 वॉट वाला साउंडबार; जानें कीमत

 
Extra Bass Sound: अब धमक की आवाज से झूम उठेगा सारा जहां, आ गया है 220 वॉट वाला साउंडबार; जानें कीमत

Extra Bass Sound:कंपनी ने Blaupunkt SBWL100 वाला दमदार साउंड सिस्टम लॉन्च किया है. इसके साथ 360 डिग्री ट्रू सिनेमा साउंड एक्सपेरियंस का भी दावा है. इसमें एक बड़ा वूफर दिया गया है. ये 220 वॉट का साउंडबार है जिसे कंपनी ने डॉल्बी साउंडबार कहा है. इसके साथ हेवी बास और क्रिस्प ऑडियो का दावा किया गया है. इसके साथ प्रीमियम एजलेस डिजाइन दी गई है. इसमें चार साउंड मोड्स हैं जिनमें सॉन्ग, सिनेमा, डायलॉग और 3D शामिल हैं. इस साउंडबार के साथ गिटार और कैरोअके माइक पोर्ट भी है.

इस दमदार साउंड सिस्टम के बजते ही आप भी थिरकने को मजबूर हो जाएंगे. इस साउंडबार में लेटेस्ट ब्लूटूथ और कनेक्टिविटी के लिए HDMI, ARC, OPTICAL, COAXIAL, AUX-IN, USB का सपोर्ट है. इसमें ट्रेबल, बास और इक्विलाइजर के लिए अलग से मोड दिया गया है.

Extra Bass Sound की क्या है कीमत

इसमें एक बड़ा वूफर दिया गया है. इस साउंडबार के साथ गिटार और कैरोअके माइक पोर्ट भी है. कंपनी ने Blaupunkt SBWL100 वाला दमदार साउंड सिस्टम लॉन्च किया है. इसके साथ 360 डिग्री ट्रू सिनेमा साउंड एक्सपेरियंस का भी दावा है. इसकी कीमत 11,999 रुपये रखी गई है और इसे अमेजन से खरीदा जा सकता है. इस साउंडबार में लेटेस्ट ब्लूटूथ और कनेक्टिविटी के लिए HDMI, ARC, OPTICAL, COAXIAL, AUX-IN, USB का सपोर्ट है. इसके साथ 360 डिग्री ट्रू सिनेमा साउंड एक्सपेरियंस का भी दावा है.

WhatsApp Group Join Now

इसे आप किसी भी पार्टी में लगा सकते हैं. इसकी बेस क्वालिटी इतनी दमदार है कि डीजे की तरह आपको फील आएगा. इसके साथ ही आप इसमें स्मार्ट टीवी कनेक्ट करके होम थियेटर का मजा भी ले सकते हैं. इसके साथ प्रीमियम एजलेस डिजाइन दी गई है. इसमें चार साउंड मोड्स हैं जिनमें सॉन्ग, सिनेमा, डायलॉग और 3D शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: Solar AC Vs Inverter AC: दोनों में आपके लिए कौन सा एसी है बेस्ट? किसे खरीदने से होगा फायदा?

Tags

Share this story