Facebook लाया नया फीचर, जानें इसके बारे में...

 
Facebook लाया नया फीचर, जानें इसके बारे में...

FACEBOOK ने हाल ही में एक नया फीचर लांच किया है. इसकी मदद से अब आप अपनी पोस्ट और नोट्स को गूगल डॉक्यूमेंट्स (Google Document), ब्लॉगर (Blogger) और वर्ल्डप्रेस डॉट कॉम (WordPress.Com) में ट्रांसफर कर सकेंगे.

Transfer your Information

फेसबुक के प्राइवेसी और पब्लिक पॉलिसी (Public Policy) के निदेशक स्टीव सेटरफील्ड ने कहा कि लोगों की सुविधाओं के लिए हमने टूल का नाम  बदला है. अब इस टूल का नाम 'ट्रांसफर योर इंफॉर्मेशन' होगा. हमने इस टूल को लोगों की प्राइवेसी, सिक्योरिटी और जरूरत को ध्यान में रखकर बनाया है.

इसमें आपको ट्रांसफर शुरू करने से पहले पासवर्ड दोबारा डालना होगा. इससे आप सुरक्षित तरीके से डाटा ट्रांसफर कर सकेंगे. 

ऐसे करें सेटिंग (setting)

यूजर्स को इस टूल को एक्सेस करने के लिए फेसबुक की सेटिंग में योर फेसबुक इंफॉर्मेशन में जाएं. वहां जाकर ट्रांसफर योर इंफॉर्मेशन पर क्लिक करें. इसके बाद आपको ये सेलेक्ट करना है कि आप कहां एक्सपोर्ट करना चाहते हैं. यहां आप गूगल डॉक्स, वर्ड प्रेस और ब्लॉगर का ऑप्शन मिलेगा. कन्फर्म करने के बाद ये ट्रांसफर हो जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

उल्लेखनीय है कि बीते साल फेसबुक ने लोगों के लिए अपनी फोटो और वीडियो को ट्रांसफर करने के लिए फीचर इनेबल किया था. इसके माध्यम से लोग अपनी Video और Photo को Backblaze, ड्रॉपबॉक्स Dropbox, Google Photos में ट्रांसफर कर सकते थे. 

यह भी पढ़ें : Facebook जल्द लॉन्च करने जा रहा अपना डेटिंग एप, जानें क्या रहेगा ख़ास

Tags

Share this story