नफरत और असहिष्णुता से निपटने के लिए फेसबुक ने शुरू की नई पहल, जानें

 
नफरत और असहिष्णुता से निपटने के लिए फेसबुक ने शुरू की नई पहल, जानें

सोशल मीडिया में बढ़ती नफरतों के बीच फेसबुक ने गुरुवार को कहा कि उसने ऑनलाइन मंच पर नफरत और असहिष्णुता से निपटने के लिए जरूरी साधन और संसंधान उपलब्ध कराने के वास्ते एक नई पहल 'द रेजिलियेंसी इनीशियेटिव' वेबसाइट शुरू की है.

एशिया फाउंडेशन के साथ साझेदारी में शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य एशिया पैसिफिक में सहिष्णुता को बढ़ावा देना, अंतर-धर्म एवं अंतर-जातीय समझ को मजबूत करना और हिंसक चरमपंथ जैसी कारगुजारियों से निपटना है.

हिंसक संघर्षों से प्रभावित इलाकों में मज़बूती से करेगा काम

फेसबुक ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा, ''इस समुदाय केंद्रित पहल की शुरूआत बांग्लादेश, भारत, इंडोनेशिया, मलेशिया, मालदीव, म्यामां, नेपाल, श्रीलंका, थाईलैंड, पाकिस्तान और फिलीपीन के 60 संगठनों के साथ कार्यशालाओं के आयोजन के हुई. यह वेबसाइट लक्षित समुदाय को मजबूत करने की दिशा में अगला कदम है.''

WhatsApp Group Join Now

यह वेबसाइट नागरिक समाज के संगठनों की खासकर हिंसक संघर्षों से प्रभावित हुए इलाकों में मजबूत समुदायों के निर्माण की खातिर साधनों एवं संसाधनों के जरिए सोशल मीडिया का दोहन करने में मदद करती है.इसमें क्षेत्र के समुदायों से मिली जानकारी के साथ प्रमुख मामलों का अध्ययन भी शामिल किया गया है.

यह वेबसाइट फ़िलहाल अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है. गौरतलब है यह आने वाले सप्ताह में बंगाली, थाई एवं उर्दू भाषाओं में शुरू की जाएगी तथा भविष्य में और भी भाषाओं में उपलब्ध होगी.

ये भी पढ़ें: Whatsapp ने भारत में नियुक्त किया ग्रीवांस ऑफिसर, अब शिकायते हो सकेंगी दर्ज

Tags

Share this story