Home टेक 50% की छूट पर खरीद लो नोट या बैंक चेक पहचानने की...

50% की छूट पर खरीद लो नोट या बैंक चेक पहचानने की मशीन, झट से देगी असली-नकली की जानकारी

Fake Currency Detector Price

अगर आपका बिजनेस अच्छा खासा चलता है जिस पर रोजाना लाखों रुपए का कैश आता है या फिर चेक आते हैं, जिन्हें असली या फिर नकली पहचानना आपके लिए मुश्किल होता है तो बिल्कुल भी चिंता न करें. अब बाजार में नए ऐसी मशीन आ गई है जिससे आप करंसी के नोट के साथ बैंक की चेक भी आसानी से पता लगा सकते हैं कि यह असली है या फिर नकली. इस मशीन को लेने से आपको लाखों की चपत लगने से बच सकती है, तो चलिए जानते हैं…

दरअसल, हम आपसे जिस डिवाइस के बारे में बात कर रहे हैं वो एक यूवी लाइट वाला डिवाइस (UV Light Device) है जिसे फेक करंसी डिटेकटर डिवाइस कहते हैं. इस मशीन को आप टेबल या फिर किसी बड़ी डेस्क पर रखकर इस्तेमाल कर सकते हैं.

Fake Currency Detector Price

इस मशीन में एक अल्ट्रावॉयलेट लाइट का इस्तेमाल किया जाता है जो नकली नोट पर जैसे ही पड़ती है उस नोट की असलियत यानि असली या नकली का पता चल जाता है. जैसे ही अल्ट्रावॉयलेट लाइट करेंसी पर पड़ती है वैसे ही नोट चमकने लगता है. इसलिए अगर आप इसे खरीद लेना चाहते हैं तो बिल्कुल भी देर न करें क्योंकि इस समय फ्लिपकार्ड पर यह आपको 50 प्रतिशत की छूट के साथ केवल 1,499 रुपए में मिल रही है.

ये भी पढ़ें: अरे मत बुलाओ मेकेनिक! इस छोटू डिवाइस से खुद ही ठीक कर लो कार के टायर का पंक्चर

Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट