comscore
Tuesday, March 21, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकFire Boltt Blizzard: स्टेनलेस स्टील बॉडी में तहलका मचाने आ गई स्मार्टवॉच, जानें फ़ीचर्स

Fire Boltt Blizzard: स्टेनलेस स्टील बॉडी में तहलका मचाने आ गई स्मार्टवॉच, जानें फ़ीचर्स

Published Date:

Fire Boltt Blizzard: फायर बोल्ट ने अपनी नई स्मार्टवॉच Blizzard को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. स्मार्टवॉच के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग और कई स्मार्ट हेल्थ ट्रेकिंग फीचर्स मिलते हैं. स्मार्टवॉच 120 स्पोर्ट मोड को भी सपोर्ट करती है. लोगों को आजकल स्मार्टवॉच पहनने का शौक है. ऐसे में मार्केट में हर रेट के और हर फ़ीचर्स के साथ स्मार्टवॉच आ गई है. कंपनी का दावा है कि यह 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ देती है. इस स्मार्टवॉच में 1.28 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टवॉच को 3 कलर ऑप्शन आइकॉनिक गोल्ड, मिस्टिक ब्लैक और ब्रिलियंट सिल्वर में पेश किया गया है.

Fire-Boltt Blizzard
Fire-Boltt Blizzard

वॉच में हाई टेक्नोलॉजी सिरेमिक वाले बेजल्स मिलते हैं. इसमें स्टेनलेस स्टील बॉडी डिजाइन मिलता है. वॉच को 23 फरवरी से फायर-बोल्ट की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा. स्मार्ट वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आती है, जिससे यूजर्स सीधे वॉच से ही फोन कॉल कर सकते हैं और रिसीव भी कर सकते हैं.

Fire-Boltt Blizzard
Fire-Boltt Blizzard

Fire Boltt Blizzard की क्या है कीमत

ये स्मार्टवॉच बेहतरीन डिजाइन और किफायती रेंज में आती है. इसकी कीमत 3,499 रुपये रखी गई है. ये स्मार्टवॉच आपको 23 फरवरी से फायर-बोल्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिलेगी. वॉच के साथ कॉलिंग के साथ एआई वॉयस असिस्टेंट के लिए गूगल असिस्टेंट और सिरी का सपोर्ट मिलता है.

स्मार्टवॉच में स्मार्ट हेल्थ फीचर्स जैसे व्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग, डायनेमिक हार्ट रेट ट्रैकिंग, फीमेल हेल्थ ट्रैकर और स्लीप मॉनिटरिंग का सपोर्ट दिया गया है. वॉच के साथ यूजर्स को नंबर डायल करने और फोन नंबर को सेव करने की सुविधा मिलेगी. वहीं यूजर्स को नंबर डायल करने की सुविधा भी मिलती है.

Fire-Boltt Blizzard
Fire-Boltt Blizzard

इस स्मार्टवॉच के क्या हैं फ़ीचर्स

स्मार्टवॉच में 220mAh की बैटरी है, जिसको लेकर 7 दिनों तक बैटरी बैकअप का दावा है. कॉलिंग के साथ वॉच दो दिन का बैकअप देती है. वॉच के अन्य हाइलाइट्स में इनबिल्ट गेम्स, रिमोट कैमरा कंट्रोल, अलार्म, टाइमर, स्टॉपवॉच, मौसम अपडेट जैसे फीचर्स शामिल हैं. स्मार्टवॉच में 120 स्पोर्ट मोड्स और 50 वॉच फेसेस का सपोर्ट दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Tech Tips: बेवजह स्पैम मैसेज से परेशान हैं तो अपनाएं ये टिप्स, जानिए तरीका

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

PM Modi और जापान के पीएम में दिखी बॉन्डिंग! गोलगप्पे, लस्सी और आम पन्ना का चखा स्वाद

Japan के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने नई दिल्ली स्थित...

Moto G32 ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ 22 मार्च को होगा लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत

Moto G32: मोटोरोला अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन 22 मार्च को...