Fire Boltt Smartwatch: हेल्थ सुधारने के लिए अगर आप स्मार्टवॉच पहनते हैं तो ये काफी फायदेमंद साबित होगी. फायर बोल्ट ने हालही में तीन बेहतरीन स्मार्टवॉच पेश की हैं. इनमें तरह-तरह के फीचर्स दिए हुए हैं जिनकी मदद से शरीर के हर एक्टिविटी के बारे में जानकारी मिल जाती है.
फायर बोल्ट ने फायर बोल्ट Saturn, Fire-Boltt Talk 3 और Fire-Boltt Ninja-Fit को पेश किया है. ये तीनों स्मार्टवॉच हेल्थ फीचर से लैस हैं. इसमें आपको अलग-अलग कलर के ऑप्शन मिल जाएंगे. ये स्मार्टवॉच फिटनेस फ्रीक लोगों के लिए बेस्ट है. इसमें आपको स्मार्ट नोटिफिकेशन, वेदर अपडेट, कैमरा कंट्रोल और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर आपको मिलते हैं.
Fire Boltt Smartwatch की क्या है रेंज
पुरानी वाच को अब स्मार्टवॉच ने रिप्लेस कर दिया है. लोग स्मार्टफोन की तरह अब स्मार्टवॉच लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. Fire-Boltt Ninja-Fit एक बजट फ्रेंडली स्मार्टवॉच है. इसकी कीमत 1,299 रुपये है. स्मार्टवॉच में आपको 123 स्पोर्ट्स मोड और 1.69 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलती है.फायर बोल्ट निंजा फिट को आप ब्लैक, ब्लू, सिल्वर, पिंक, रेड और ग्रीन कलर में खरीद सकते हैं.

Fire-Boltt Talk 3 की कीमत 2,199 रुपए है. स्मार्टवॉच में आपको 123 सपोर्ट मोड मिलते हैं जो फिटनेस फ्रीक लोगों के लिए बेस्ट है. स्मार्टवॉच को आप ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, सिल्वर और पिंक कलर में खरीद सकते हैं. स्मार्टवॉच में आपको ब्लूटूथ कॉलिंग मिलती है. ये वॉच 1.28 इंच एचडी फुल प्लस डिस्पले के साथ आती है जिसका रेजोल्यूशन 240*240 पिक्सल का है.
इसे भी पढ़ें: Flipkart AC Offer: लूट लो! गर्मी का अभी से कर लें जुगाड़! बहुत सस्ते दाम में खरीदें एसी, जानें डील