{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Fire-Boltt Smartwatch: इस रेक्टेंगुलर स्मार्टवॉच से चुटकियों में होंगे सारे काम, जानें खूबी

 

Fire-Boltt Smartwatch: बाजार में तमाम स्मार्टवॉच हैं जी महंगी हैं और कम फीचर्स वाली हैं. फायर बोल्ट दो ऐसी स्मार्टवॉच लेकर आया है जो सारे फ़ीचर्स से लैस है. इसमें आपको कॉलिंग फीचर भी दिया है जो आपको बात करने की सुविधा भी देता है. Fire-Boltt ने दो धमाकेदार स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है, जिसका नाम Stardust और Dagger है. एक में रेक्टेंगुलर डिजाइन मिलता है तो दूसरी सर्कुलर डायर के साथ आती है. दोनों ही स्मार्टवॉच की कीमत काफी कम है. यह यूजर्स के लिए काफी लाइट और स्टाइलिश स्मार्टवॉच हैं. यह ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आती हैं.

हेल्थ सूट में SpO2 मॉनिटरिंग और डायनामिक हार्ट रेट ट्रैकिंग है, जहां रीयल-टाइम ट्रैकिंग आपको अपने दिल को बेहतर ढंग से समझने में मदद करती है. बेहतरीन कॉलिंग अनुभव के लिए इनबिल्ट डायनामिक माइक्रोफोन और स्पीकर है. वॉच में 108 स्पोर्ट्स मोड्स मिलते हैं, जो आपको फिट रहने में मदद करते हैं.

Fire-Boltt Smartwatch में कौन-कौन सी है रेंज

शानदार Fire-boltt dagger स्मार्टवॉच: इसमें 400mAh की तगड़ी बैटरी मिलती है जो फुल चार्ज में नॉर्मल यूज पर 7 दिन तक चल सकती है तो वहीं स्टैंडबाय पर 30 दिन तक चलती है. मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड्स के अलावा, इसमें एक हेल्थ सूट भी है जिसमें हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर और ब्रीथ ट्रेनिंग शामिल है. इसकी कीमत सिर्फ 3499 रुपये है.

fire-boltt stardust

इसमें 1.43-इंच ऑलवेज-ऑन AMOLED डिस्प्ले मिलता है. इसमें क्विक डायल पैड, सिंक कॉन्टैक्ट्स और कॉल हिस्ट्री है, जो आपको अपने व्यस्त जीवन के दौरान दुनिया से जुड़े रहने की अनुमति देती है. यह गोल डायल के साथ आती है. यह ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आती है.

दूसरी स्मार्टवॉच में हैं बेहतरीन फ़ीचर्स

Fire-Boltt Stardust स्मार्टवॉच: मैटेलिक बॉडी और मेटल के साथ आता है, इसमें 1.95-इंच का डिस्प्ले मिलता है. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग है, बेहतरीन कॉलिंग अनुभव के लिए इनबिल्ट डायनामिक माइक्रोफोन और स्पीकर है. रोटेटिंग क्राउन आपको अलार्म टाइमर, स्टॉपवॉच आदि जैसी स्मार्ट सुविधाओं के माध्यम से पैंतरेबाज़ी करने की अनुमति देता है. Fire-Boltt Stardust की कीमत 2499 रुपये है.

वॉच में 108 स्पोर्ट्स मोड्स मिलते हैं, जो आपको फिट रहने में मदद करते हैं. हेल्थ सूट में SpO2 मॉनिटरिंग और डायनामिक हार्ट रेट ट्रैकिंग है, जहां रीयल-टाइम ट्रैकिंग आपको अपने दिल को बेहतर ढंग से समझने में मदद करती है.

इसे भी पढ़ें: Valentines Week 2023: प्रपोज डे पर ये गिफ्ट देकर गर्लफ्रेंड को करें खुश, जानें क्या है इस डब्बे में खास