Fire Fighter Robot: दिल्ली में अब आग बुझाएंगे ये रोबोट, दमकल विभाग में किए गए शामिल, जानें खासियत

 
Fire Fighter Robot: दिल्ली में अब आग बुझाएंगे ये रोबोट, दमकल विभाग में किए गए शामिल, जानें खासियत

Fire Fighter Robot: अभी हाल ही दिल्ली में आग के कारण बहुत दर्दनाक हादसा घटित हुआ. जिसमें 27 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. आग से सुरक्षा का मुद्दा ऐसा बना हुआ है जिसके बारे में सरकार पूरी तरह कामयाब नहीं हो पा रही है. कई बार अक्सर ऐसा देखा जाता है कि दिल्ली की संकरी और छोटी गलियों में अग्निशमन दल पहुंच नहीं पाता.

अब उसी समस्या का समाधान करने के लिए दिल्ली सरकार ने दिल्ली के दमकल विभाग के बेड़े में दो फायर फाइटर रोबोट को शामिल किया है. रोबोट की मदद से आग बुझाने वाला दिल्ली, देश का संभवतः पहला राज्य बन जाएगा. अब इस रोबोट के आने से दमकल विभाग की बहुत सारी मुसीबतें कम हो जाएंगी.

WhatsApp Group Join Now
Fire Fighter Robot: दिल्ली में अब आग बुझाएंगे ये रोबोट, दमकल विभाग में किए गए शामिल, जानें खासियत

क्या है खासियत

जानकारी के अनुसार ये रिमोट कंट्रोल फायर फाइटिंग रोबोट दिल्ली की तंग गलियों, गोदाम, बेसमेंट, जंगल की आग, फोर्सेबल एंट्री पॉइंट, अंडरग्राउंड और ह्यूमन रिस्क वाले तमाम इलाकों, तेल और केमिकल टैंकर, फैक्ट्री जैसी जगहों पर आसानी से पहुंचकर और सीढ़ियों पर चढ़कर और शीशे तोड़कर आग बुझाने में सक्षम है

यूरोपीय देशों में होता है रोबोट का प्रयोग

आपको बता दें कि यूरोपीय देशों में रोबोट का प्रयोग आग बुझाने के खूब किया जाता है. और ये रोबोट जल्दी आग बुझाने में कामयाब भी होते हैं. इसलिए दिल्ली सरकार ने इस रोबोट को लाने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें : फर्जी कॉल करने वालों पर सरकार हुई सख्त, अब पहचान होगी उजागर, जानें सारी डिटेल्स

Tags

Share this story