comscore
Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकFire Pods Rhythm: संगीत प्रेमियों के दिलों में जान फूंकने आ गया प्रीमियम ईयरबड्स, जानें खासियत

Fire Pods Rhythm: संगीत प्रेमियों के दिलों में जान फूंकने आ गया प्रीमियम ईयरबड्स, जानें खासियत

Published Date:

Fire Pods Rhythm: म्यूजिक लवर्स के लिए एक बेहतरीन ईयरबड्स आ गया है. इसमें आपको जबरदस्त बेस मिलेगा. इसमें आपको एक प्रीमियम म्यूजिक क्वॉलिटी दी जाती है. फायर बोल्ट ने कुछ समय पहले ही मार्केट फायर पॉड्स Rhythm ANC 901 को लॉन्च किया है.

इसमें आपको नेक्स्ट लेवल ऑडियो एक्सपीरियंस मिलता है. साथ ही इसका बेस इतना जबरदस्त होता है कि आपको म्यूजिक असल में फील होगा. इसे एक बार चार्ज करने के बाद आपको पूरे 50 घंटों का बैटरी बैकअप मिलता है. ये एक वाटरप्रूफ ईयरबड्स है.

Fire Pods Rhythm की क्या है कीमत

आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से इसे काफी कम दाम में खरीद सकते हैं. इसकी असल कीमत 14,999 रुपए है. लेकिन डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 3,999 रुपए हो जाती है. इसका स्मार्ट टच वॉइस कंट्रोल और वॉइस असिस्टेंट बहुत दमदार है.

Fire Pods Rhythm ANC 901
Fire Pods Rhythm ANC 901

एक बार चार्ज करने के बाद आपको पूरे 50 घंटों का बैटरी बैकअप मिलता है. एक बार आप इसे पूरी तरह से चार्ज कर लेते हैं तो फिर 50 घंटे तक आपको इसे दोबारा चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती है. आपको इसमें नॉइस कैंसलेशन का फीचर भी मिलता है. साथ ही वॉइस असिस्टेंट का फीचर काफी जानदार है.

इसे भी पढ़ें: Gas Geyser अगर घर में लगा है तो ध्यान रखें ये बातें, इस एक गलती की वजह से मेरठ में महिला की चली गई जान!

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: किंग खान, ललित मोदी और हरभजन सिंह समेत ये आईपीएल स्टार्स क्यों हुए हैं कलंकित? जानें

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन की शुरूआत अब...