Fire Pods Rhythm: म्यूजिक लवर्स के लिए एक बेहतरीन ईयरबड्स आ गया है. इसमें आपको जबरदस्त बेस मिलेगा. इसमें आपको एक प्रीमियम म्यूजिक क्वॉलिटी दी जाती है. फायर बोल्ट ने कुछ समय पहले ही मार्केट फायर पॉड्स Rhythm ANC 901 को लॉन्च किया है.
इसमें आपको नेक्स्ट लेवल ऑडियो एक्सपीरियंस मिलता है. साथ ही इसका बेस इतना जबरदस्त होता है कि आपको म्यूजिक असल में फील होगा. इसे एक बार चार्ज करने के बाद आपको पूरे 50 घंटों का बैटरी बैकअप मिलता है. ये एक वाटरप्रूफ ईयरबड्स है.
Fire Pods Rhythm की क्या है कीमत
आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से इसे काफी कम दाम में खरीद सकते हैं. इसकी असल कीमत 14,999 रुपए है. लेकिन डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 3,999 रुपए हो जाती है. इसका स्मार्ट टच वॉइस कंट्रोल और वॉइस असिस्टेंट बहुत दमदार है.
एक बार चार्ज करने के बाद आपको पूरे 50 घंटों का बैटरी बैकअप मिलता है. एक बार आप इसे पूरी तरह से चार्ज कर लेते हैं तो फिर 50 घंटे तक आपको इसे दोबारा चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती है. आपको इसमें नॉइस कैंसलेशन का फीचर भी मिलता है. साथ ही वॉइस असिस्टेंट का फीचर काफी जानदार है.
इसे भी पढ़ें: Gas Geyser अगर घर में लगा है तो ध्यान रखें ये बातें, इस एक गलती की वजह से मेरठ में महिला की चली गई जान!