{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Fire Stick: पुराना टीवी भी बन जाएगा स्मार्ट, बस करना होगा ये छोटा सा काम, फिर देखें कमाल

 

Fire Stick: आज का समय स्मार्ट बनता जा रहा है. आज के दौर में व्यक्ति, मोबाइल काम करने के तरीके यहां तक हमारी टीवी भी स्मार्ट बन गई है. मगर फिर भी अक्सर लोग स्मार्ट टीवी नहीं खरीद पाते क्योंकि पैसों की समस्या सामने आती है.

अब एक ऐसी टेक्नोलॉजी आई है जिससे आप अपने नॉर्मल टीवी को ही स्मार्ट टीवी बना सकते हैं. ये सब कुछ फायर स्टिक की मदद से मुमकिन है. इस डिवाइस को आप आज ही खरीदें और नॉर्मल टीवी को स्मार्ट टीवी बनाइए.

Fire Stick से नॉर्मल टीवी कैसे बनेगी स्मार्ट?

फायर स्टिक एक डिवाइस है जो नॉर्मल टीवी में कनेक्ट किया जा सकता है. इसमें फायर स्टिक के साथ आपको एक रिमोट भी मिलेगा जिससे आप टीवी को कंट्रोल करना चाहिए. इस फायर स्टिक का आकार बहुत छोटा है जो मुट्ठी में भी फिट बैठ जाता है. इसके जरिए ही आप अपने नॉर्मल टीवी को स्मार्ट बना सकते हैं.

इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है. अगर आपको लग रहा है कि इसका इस्तेमाल कैसे करना है तो चलिए आपको ये भी बता देते हैं. एक बार फायर स्टिक को अपने नॉर्मल टीवी के पिछले हिस्से में लगाएं और उसे स्मार्ट टीवी बना दें. इसके बाद आप इसे रिमोट के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

वीडियो देखने के लिए मिलेंगी प्री इन्सटाल्ड ऐप

इसमें आपको प्री इंस्टॉल्ड ऐप्स भी मिलेंगे जिनपर आप वीडियो देख सकते हैं. इसके अलावा आप फायर स्टिक की मदद से गेम भी खेल सकते हैं. इन सभी चीजों को पहले आप रिमोट से फायर स्टिक को एक्सेस कर लें. इसके बाद उसे इंटरनेट कनेक्शन की मदद लेनी होगी.

इसके बाद आप अपने नॉर्मल टीवी को स्मार्ट बनाकर उसका आनंद उठा सकते हैं. अगर फायर स्टिक की कीमत की बात करें तो मार्केट में आप इसे 500 से लेकर 3000 रुपये तक मिल जाता है. अगर आप इसे अमेजन या फ्लिपकार्ट से खरीदते हैं तो ऑफर के तहत इसकी कीमत कम भी हो सकती हैं.

इसे भी पढ़ें: Xiaomi 13 Lite भारत में कब लॉन्च होगा? उससे पहले जान लें इसके फीचर्स