comscore
Tuesday, March 28, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकFlipkart Holi Sale: एंड्रॉइड 12 पर बेस्ड Nothing OS वाले स्मार्टफोन पर मिल रहा डिस्काउंट, जानें डिटेल्स

Flipkart Holi Sale: एंड्रॉइड 12 पर बेस्ड Nothing OS वाले स्मार्टफोन पर मिल रहा डिस्काउंट, जानें डिटेल्स

Published Date:

Flipkart Holi Sale: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म प्रोडक्ट पर फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है. नथिंग फोन 1 में 6.55 इंच की OLED डिस्प्ले और रिफ्रेश रेट 120Hz दिया गया है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 पर बेस्ड Nothing OS के साथ आता है. फोन में ऑक्टा कोर Qualcomm SM7325-AE Snapdragon 778G+ 5G से लैस है. इसमें 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है. फोन के रियर में f/1.9 अपर्चर के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर है. फेस्टिवल जल्द ही आने वाला है ऐसे में लोग नया स्मार्टफोन और नए गैजेट्स खरीदते हैं. ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने नथिंग फोन 1 और नथिंग ईयर स्टिक पर बढ़िया डिस्काउंट ऑफर निकाला है.

यह ये एक बार चार्ज होकर 29 घंटे तक चल सकते हैं. ये सिर्फ 10 मिनट्स में चार्ज होकर 9 घंटे तक इस्तेमाल किए जा सकते हैं. Nothing Ear Stick में 12.6 mm डायनामिक ड्राइवर दिया गया है. एग्रोनॉमिक डिजाइन वाले ये ईयरबड्स AAC और SBC कोडेक हैं. ये ईयरबड्स क्लियर वॉयस टेक्नोलॉजी प्रदान करती है.

Nothing stick
Nothing stick

Flipkart Holi Sale में कितनी है छूट

यह फ्लिपकार्ट पर 26,999 रुपये में मिल रहा है. मिड-रेंज फोन की असली कीमत 37,999 रुपये है. ग्राहकों को इसमें 7,000 रुपये की छूट मिल रही है. यह कीमत 128 जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए है. इसमें 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. नथिंग फोन 1 की कीमत में बड़ी कटौती की गई है.

इसमें ईयर डिटेक्शन, गूगल फास्ट पेयर और माइक्रोसॉफ्ट स्विफ्ट पेयर है. नथिंग फोन 1 में 50MP का दूसरा कैमरा है. 16MP का रियर कैमरा दिया गया है. ग्राहक वायरलेस ईयरबड्स नथिंग ईयर स्टिक को 7,499 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी आधिकारिक कीमत 9,999 रुपये है यानी कि यह 2,500 रुपये की छूट के साथ मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें: Nagpuri Cooler: चिलचिलाती गर्मी से राहत देने आ गया नागपुरी कूलर, जानें क्या है इसमें खास

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Virat Kohli को इस दिग्गज ने बताया अहंकारी और घमंडी, कहा- “थोड़ा जमीन पर रहो”

Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खतरनाक बल्लेबाज विराट...

IPL 2023: टीमों के मालिक आईपीएल से कैसे करते हैं करोड़ों की कमाई, तुरंत जानें

IPL 2023: आईपीएल (IPL) का 16वां सीजन शुरू होने में अब सिर्फ...

Monalisa ने साड़ी पहन सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा, वीडियो देख आप भी बोलेंगे ‘यह है असली भोजपुरी क्वीन’

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...