Flower Emergency Bulb: घर में अगर लाइट चली जाए तो इतनी उलझन होती है कि लगता है बस अब तुरंत लाइट आ जाए. अब आपकी इस समस्या के लिए बाजार में फ्लावर इमरजेंसी बल्ब आ गया है जो पूरी रात काम करेगा. घर में खाना बनाने से लेकर बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में अब कोई रुकावट नहीं आएगी. अगर रात के समय में बत्ती गुल हो जाए तो और आपकी परेशानियों में और भी इजाफा हो जाता है. रात में बिजली न होने पर पूरे घर में अंधेरा हो जाता है. थोड़े देर के लिए लाइट का जाना दिक्कत भरा नहीं लगत है. अब ये इमरजेंसी बल्ब एक नया उजाला देगा.
LED सोलर लाइट को धूप में 8 घटें फुल चार्ज करने पर 2 रात आराम से चलाया जा सकता है. ये एक वॉटरप्रूफ बल्ब है जो बारिश में खराब नहीं होता है. अब आप सोलर LED लाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको बिजली की जरूरत नहीं होती है. इसके अलावा इनसे आपको बिजली बचाने में काफी मदद मिलेगी.

Flower Emergency Bulb की क्या है कीमत
जिस बल्ब की हम बात कर रहे हैं उसका नाम Glowish Solar Rechargeable LED Bulb है. ये आपको वाइट कलर में मिल जाएगी. ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिये आप इस फ्लावर इमरजेंसी बल्ब को खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 312 रूपए है. इसकी असल कीमत 999 रूपए है जिसमें 68% का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
3W के इस बल्ब को बिजली की ज़रूरत नहीं होती है. इसे धूप में 8 घटें फुल चार्ज करने पर 2 रात आराम से चलाया जा सकता है. एल्युमिनियम केस और वाटरप्रूफ IP65.100% सोलर पॉवर के साथ एलिगेंट पेटेंट डिज़ाइन के साथ आता है. इस डिवाइस की सोलर एलईडी लाइट पर काम करती है. ये वाटर रेज़िस्टेंट और शॉक प्रूफ है. डुअल-मोड चार्जिंग आपके पास इस सोलर लाइट की बैटरी चार्ज करने के लिए दो विकल्प हैं.
इसे भी पढ़ें: LED Music Bulb: आ गया स्पीकर वाला एलईडी बल्ब, मल्टीकलर लाइट के साथ म्यूजिक का उठाइये आनंद, जानें कीमत