{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Foldable LED Bulb: चुटकी बजाते ही बल्ब बन जाएगा पंखा! बहुत सस्ती है ये लाइट, जानें कीमत

 

Foldable LED Bulb: हर घर में लाइट और पंखा दोनों अलग-अलग लगा होता है लेकिन अगर आपको अब ये एक साथ मिलेगा. दरअसल अब बाजार में एक ऐसा एलईडी बल्ब आया है जो फोल्ड होकर पंखा बन जाएगा. ये जानकार आपको भले विश्वास नहीं होगा लेकिन ये सच है.

ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों जगह से आप इसे आर्डर कर सकते हैं. ये बल्ब देखने में जितना खूबसूरत है उतना ही चलने में जबरदस्त है. इसमें आपको पंखे जैसा दिखने वाला बल्ब मिलता हैं.

Foldable LED Bulb की क्या है कीमत

पंखे जैसा दिखने वाला Fab-4001 एलईडी बल्ब की कीमत 580 रुपये है. ये बल्ब 40 वॉट की क्षमता के साथ आता है. इसके लिए आपको किसी दूसरे होल्डर को लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बल्कि आप सामान्य होल्डर में इसे इस्तेमाल कर सकते हैं. एलईडी बल्ब का डिजाइन सिर्फ पंखे जैसा है, लेकिन ये पंखे की तरह घूमता नहीं है.

पंखे जैसा दिखने वाला है ये बल्ब

इस बल्ब को आप आधा फोल्ड भी कर सकते हैं और पूरा फोल्ड करके किसी एलईडी बल्ब की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं. Philips Stellar बल्ब 579 रुपये में आता है. अगर आप सस्ता ऑप्शन खोजेंगे, तो आपको कई विकल्प मिल जाएंगे, लेकिन उन्हें आप फोल्ड नहीं कर सकेंगे.

एलईडी बल्ब की डिजाइन है लाजवाब

फोल्ड होने वाले इस बल्ब को हर कम्पनी ने अलग तरह से पेश किया है. ऑनलाइन खरीदते समय ध्यान रखें कि ये सिर्फ पंखे जैसा दिखता है बाकी इसमें पंखे जैसे चलने वाला कोई फीचर मौजूद नहीं है. इस बल्ब की रौशनी काफी अच्छी होती है और पूरे कमरे को जगमग कर देती है.

इसे भी पढ़ें: Vivo V27 Series: जल्द ही तहलका मचाने आ रहा ये शानदार 5G फोन, जानें कब होगा लांच

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट