मिल गई छत पर लगाने वाली लाईट! 349 रुपए में घर लाएं और दिल खोलकर जलाएं ये जबरदस्त LED

 
मिल गई छत पर लगाने वाली लाईट! 349 रुपए में घर लाएं और दिल खोलकर जलाएं ये जबरदस्त LED

Motion Sensing LED: बाजार में जब से एलईडी लाइट आ गई हैं, तब से बल्व का खेल खत्म सा हो गया है, क्योंकि इनकी भकभकाती रोशनी के आगे सारी लाइटें फीकी पड़ जाती है, इस वजह से ही मार्केट में इनकी डिमांड बढ़ती जा रही है. अब घरों से लेकर दुकानों तक सब जगहों पर आपको एलईडी लाइट लगी हुई मिल ही जाएंगी. वहीं अब छत पर लगाने वाली एक ऐसी LED लाइट मिल गई है जिसे न चार्ज करने की झंझट है और न ही इसे लाइट के कनेक्शन की आवश्यकता है तो चलिए जानते हैं कि इस जबरदस्त लाइट की खासियत...

दरअसल, इस लाइट का नाम LED Motion Sensor Sensor Light for Home Garden Outdoor Solar Light Set है, जिसकी बाजार में काफी डिमांड है इसलिए ये आपको अमेजन पर मिल जाएगी, जिसकी कीमत केवल 349 रुपए रखी गई है जबकि रोशनी की बात करें तो छत के मतलब से अच्छी खासी लाइट ये प्रदान करती है. साथ ही इसके लिए कोई लाइट के तार की जरूरत नहीं है और न ही इसमें हर साल बैटरी पड़ती है.

WhatsApp Group Join Now

इस लाइट की है ये खासियत

इस एलईडी लाइट में सोलर पैनल लगा हुआ है जो कि धूप में चार्ज हो जाती है. फिर ये लाइट अच्छी तरह से रात में रोशनी देती है. वहीं इस लाइट की खासियत है कि अगर इसके सामने से कोई शख्स निकलेगा तो यह अपने आप ऑन हो जाती है. इसलिए ही इस लाइटिंग में एक मोशन सेंसर भी दिया गया है जो किसी स्विच की तरह काम करता है.

बताते चलें कि लाइट ऑन के 30 सेकेण्ड या कम समय में अपने आप ऑफ हो जाती है. इसलिए ही इस लाइट की मांग अमेजन पर काफी ज्यादा है क्योंकि पहली बात तो यह आपका बिजली बिल बचाती है और दूसरा इस चार्ज करने की कोई झंझट ही नहीं है.

ये भी पढ़ें: चार्ज करने और बैटरी बदलने की झंझट खत्म! मार्केट में हंगामा काट रही बिना बिजली से चलने वाली ये पॉकेट लाइट

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story