Fraud Sim: आपके नाम और ID से चल रहे फर्जी सिम! ऐसे चेक करके उन्हें करें ब्लॉक

 
Fraud Sim: आपके नाम और ID से चल रहे फर्जी सिम! ऐसे चेक करके उन्हें करें ब्लॉक

Fraud Sim: मोबाइल पर चलने वाले सिम कार्ड को लेकर खरीदते समय हम अपनी आईडी प्रूफ जमा करते हैं. ये सरकारी तौर पर जरूरी भी है लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमारे डॉक्यूमेंट्स का मिसयूज हो जाता है.

अब ये तो हम पता नहीं कर सकते कि हमारी आईडी का मिसयूज कहां से हुआ है लेकिन हम ये पता कर सकते हैं कि आपके नाम पर कितने सिम कार्ड चल रहे हैं. ये फ्रॉड सिम क्राइम के तहत आता है और उन लोगों को ब्लॉक कैसे करना है चलिए आपको बताते हैं.

कैसे ब्लॉक करें Fraud Sim?

भारतीय टेलीकॉम विभाग ने एक पोर्टल लॉन्च किया है जिसकी मदद से आप फ्रॉड सिम का पता लगा सकते हैं. अगर आपको लगता है कि आपकी आईडी से फर्जी सिम चल रहे हैं तो आप उस वेबसाइट पर जाकर ये पता लगा सकते हैं.

Fraud Sim: आपके नाम और ID से चल रहे फर्जी सिम! ऐसे चेक करके उन्हें करें ब्लॉक

आप जान सकते हैं कि कि आपके नाम कितने फर्जी सिम चल रहे हैं और वहीं पर आप उन्हें ब्लॉक भी कर सकते हैं. सरकारी गाइडलाइन के अनुसार, एक व्यक्ति के नाम 9 मोबाइल कनेक्शन हो सकते हैं. हालांकि कुछ ही लोग अपने नाम से इतने सिम इश्यू करवाते हैं. अगर आपको चेक करना है तो इन बातों को फॉलो करें-

WhatsApp Group Join Now
  1. सबसे पहले आपको https://tafcop.dgtelecom.gov.in/alert.php पोर्टल पर लॉगिन करना होगा.
  2. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके ओटीपी सबमिट करें.
  3. अब आपको एक्टिव कनेक्शन की जानकारी दिखाई देगी.
  4. यहां पर ऐसे नंबर ब्लॉक करने के लिए आप रिक्वेस्ट भेज सकते हैं जिनकी आपको जानकारी ना हो.
  5. रिक्वेस्ट भेजने के बाद विभाग आपको एक टिकट आईडी भेजेगा जिससे आप उस नंबर को ट्रैक कर सकते हैं.
  6. इसके बाद कुछ ही हफ्तों में आपकी आईडी से जो फर्जी सिम चल रहे थे बंद हो जाएंगे.

इसे भी पढ़ें: Twitter New Feature: एलन मस्क ने ट्विटर में किया बड़ा बदलाव, जानें कैसे करें इसका इस्तेमाल

Tags

Share this story