Free Sim Card Delivery: अब ये कंपनी आपके घर पर फ्री में दे जाएगी सिम कार्ड, जानें क्या है तरीका

 
Free Sim Card Delivery: अब ये कंपनी आपके घर पर फ्री में दे जाएगी सिम कार्ड, जानें क्या है तरीका

Free Sim Card Delivery: एक समय था जब सिम कार्ड खरीदने के लिए व्यक्ति को बहुत मशक्कत करनी पड़ती थी. उसके ऊपर से सिम कार्ड बहुत महंगा भी हुआ करता था. मगर अब समय काफी बदल चुका है. अब आपके घर तक कंपनी फ्री Sim Card डिलीवरी करती है. इसके साथ ही सिम में जो आमतौर पर बेनेफिट्स मिलते हैं वो भी कंपनी देती है. चलिए आपको ऐसा कैसे कर सकते हैं, इसका तरीका बताते हैं.

कैसे करें Free Sim Card Delivery

अगर आप बिना दुकान जाए सिम कार्ड लेना चाहते हैं तो एयरटेल आपको ये मौका दे रहा है. देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अब फ्री Sim Card Delivery एक डोर स्टेप सर्विस शुरू कर दी है. इसके तहत जिन्हें एयरटेल का सिम चलाना है उनके पास सिम घर तक पहुंच जाएगा.

इसकी बड़ी खासियत ये है कि इसके लिए आपको एक सिंगल पैसा भी नहीं देना है. फ्री में आप घर बैठे प्रीपेड सिम कार्ड मंगवाए. मगर ये कैसे होता है चलिए आपको इसकी डिटेल्स बताते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Free Sim Card Delivery: अब ये कंपनी आपके घर पर फ्री में दे जाएगी सिम कार्ड, जानें क्या है तरीका
Airtel

1. सबसे पहले एयरटेल की वेबसाइट पर जाएं और वहां सिम कार्ड की होम डिलीवरी के ऑप्शन पर जाएं.
2. यहां आपको कई विकल्प मिलेंगे जिसमें से आपको अपना प्लान चुनना होगा जो आपके बजट में हो.
3. इसके बाद सिम कार्ड के लिए कोई पैसा नहीं देना है लेकिन प्लान का भुगतान आपको करना होगा.
4. चुने गए प्लान का भुगतान करने के बाद KYC प्रोसेस को अपनाना होगा.
5. केवाईसी प्रोसेस में आपको अपना नाम, पता, पिन कोड और फोन नंबर फिल करना होगा.
6. इसके बाद अपना लोकेशन भरना होगा और आपके पास एक कॉल आएगी.
7. कंफर्मेशन मिलने के बाद एंटर किए गए पते पर सिम कार्ड की डिलीवरी करा दी जाएगी.

इसे भी पढ़े: Best Smart TV: लूट लो! 55 इंच की स्मार्ट टीवी पर 27,000 की छूट! Flipkart का छप्पर फाड़ ऑफर, जानें डिटेल

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story