अब से Whatsapp के इस अहम फीचर के लिए यूजर्स को चुकाने होंगे पैसे, जानिए क्या है कंपनी की प्लानिंग

 
अब से Whatsapp के इस अहम फीचर के लिए यूजर्स को चुकाने होंगे पैसे, जानिए क्या है कंपनी की प्लानिंग
Whatsapp अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए हर समय पर कुछ नया अपडेट या फीचर रिलीज़ करता है. रिसेंटली whatsapp ने अपने यूजर्स के लिए मल्टीप्ल डिवाइस सपोर्ट (multiple device support) फीचर को पेश किया था. अब कंपनी की प्लानिंग है इस स्पेशल फीचर को एक्सपैंड करने की. लेकिन ठहरिये इसमें यूजर्स के लिए गुड नहीं बाद न्यूज़ है क्योंकि इस फीचर के लिए कंपनी आप से पैसे चार्ज करने वाली है. इस प्लान के तहत यूजर्स सिंगल अकाउंट से ही 4 से अधिक डिवाइसों को यूज कर सकेंगे. Whatsapp फिलहाल इस फीचर को टेस्ट कर रहा है जिससे यूजर 4 अधिक डिवाइसों को यूज कर सकेगा वह भी सिंगल अकाउंट लॉग इन से. फिलहाल यूजर्स लैपटॉप, टैबलेट, डेस्कटॉप या स्मार्टफोन पर सिंगल अकाउंट को एक साथ यूज कर सकता है. हालांकि दो स्मार्टफोन पर सिंगल अकाउंट एक्सेस पॉसिबल नहीं है. लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार अपने (multiple device support) फीचर को कंपनी अब सब्सक्रिप्शन बेस्ड प्लान के तौर पर पेश करने वाला है जिसके लिए यूजर्स को पैसे चुकाने होंगे. यह विशेष तौर पर व्हाट्सप्प बिज़नेस यूजर्स के लिए होगा और ऐप डिवाइसों को लिंक करने के लिए नए इंटरफ़ेस पर काम चल रहा है. रिपोर्ट की मानें तो ये सब्सक्रिप्शन प्लान बिज़नेस अकाउंट के लिए ही होंगे और सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को एडिशनल फीचर्स और सर्विसेज मिलेगी. इसकी मदद से वह अलग-अलग बिज़नेस एकाउंट्स के ज़रिये एक साथ कई कस्टमर्स से कनेक्ट कर सकेंगे. इससे यूजर्स को 4 नहीं 10 डिवाइसों तक एक्सेस मिलेगा. नार्मल यूजर्स के लिए कोई बदलाव नहीं होगा और उनके लिए यह सब्सक्रिप्शन प्लान ऑप्शनल होगा यानी वह इसके बिना भी whatsapp हमेशा की तरह यूज कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें : Samsung Z Fold 4 लॉन्च हुआ नहीं कि ये इम्पोर्टेन्ट leak आ गया सामने, इतने पॉवरफुल कैमरा से होगा लैस

Tags

Share this story