Galaxy A Series: 50MP मेन लेंस के साथ आने वाला है 5G फोन, गैलक्सी A14 इस दिन होगा लांच! जानें डिटेल्स

 
Galaxy A Series: 50MP मेन लेंस के साथ आने वाला है 5G फोन, गैलक्सी A14 इस दिन होगा लांच! जानें डिटेल्स

Galaxy A Series: सैमसंग ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर एक माइक्रोसाइट लाइव की है. इसमें गैलेक्सी ए सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च को टीज किया गया है.
कंपनी सैमसंग गैलेक्सी A14 5G स्मार्टफोन को 18 जनवरी को लांच करेगा. आइये जानते हैं सैमसंग के इस स्मार्टफोन में किस तरह के फीचर्स दिए होंगे.

सैमसंग हमेशा से अपने कस्टमर्स का ध्यान रखते हुए फोन पेश करता है. इस बार सैमसंग ने ऐसा 5G स्मार्टफोन पेश करने का मन बनाया है जिसमें जबरदस्त कैमरा हो और बिना शेक के बेहतरीन पिक्चर क्लिक कर सके. आइये जानते हैं इसमें कौन से फीचर्स दिए हैं.

Galaxy A Series में कौन से होंगे फीचर्स

फोन में 5जी प्रोसेसर होगा जिसके साथ 8 जीबी रैम देखने को मिल सकती है. इसके अलावा लॉक स्क्रीन पर्सनलाइजेशन, स्प्लिट स्क्रीन, क्विक शेयर और प्राइवेसी डैशबोर्ड जैसे फीचर्स भी इसमें देखने को मिल सकते हैं. इस फोन को 6.6 इंच डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया जाएगा. इसमें MediaTek Dimensity 700 SoC है जिसके साथ में 4 जीबी रैम दी गई है.

WhatsApp Group Join Now
Galaxy A Series: 50MP मेन लेंस के साथ आने वाला है 5G फोन, गैलक्सी A14 इस दिन होगा लांच! जानें डिटेल्स
Samsung Galaxy A14

फोन में 2 दिन तक बैकअप देने वाली बैटरी है. फोन में रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है जिसके साथ OIS सपोर्ट भी बताया गया है. इसके रियर में 50MP मेन लेंस के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप है. सेल्फी के लिए फोन 13MP कैमरा के साथ आता है. फोन में 5000mAh बैटरी के साथ 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Poco X5 Pro: Redmi को टक्कर देने आ रहा है पोको का ये स्टाइलिश 5G फोन, जानें खासियत

Tags

Share this story