Gaming Monitor: अब गेमिंग का एक्सपीरियंस होगा ज़रा हटके! 4K क्वालिटी का है डिस्प्ले, जानिए खासियत

 
Gaming Monitor: अब गेमिंग का एक्सपीरियंस होगा ज़रा हटके! 4K क्वालिटी का है डिस्प्ले, जानिए खासियत

Gaming Monitor: इन गेमिंग मॉनिटर में आप हर तरह के हाई गेम बिना किसी दिक्कत के खेल सकते हैं. इनमें आपको एडजेस्टेबल स्क्रीन भी मिल रही है. इसे आप मूवी देखने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. बेहतरीन डिस्प्ले होने की वजह से गेम खेलने का एक्सपीरियंस नेक्स्ट लेवल का मिलेगा. सिस्टम में लोग काम के साथ-साथ गेम खेलना भी पसंद करते हैं. ऐसे अगर आपके मॉनिटर की स्क्रीन अच्छी ना हो तो काफी दिक्कत आती है. आज हम आपको 4K क्वालिटी वाले मॉनिटर के बारे में बताएंगे. बेहतर क्वालिटी के लिए इनमें आईपीएस डिस्प्ले भी दिया गया है.

Gaming Monitor की क्या है रेंज

PHILIPS 4K UHD IPS LED Monitor: कंपनी के मुताबिक इसमें लो ब्लू लाइट मिलती है जिससे आंखों पर कम असर पड़ता है. इसमें आपको 3840 x 2160 पिक्सेल्स का डिस्प्ले मिल रहा है. यह बजट रेंज में आने वाले बेहतरीन 4K अल्ट्रा एचडी गेमिंग मॉनिटर है.इसे खासतौर पर वीडियो और फोटो एडिटिंग के लिए बेस्ट माना जाता है.

WhatsApp Group Join Now
Gaming Monitor: अब गेमिंग का एक्सपीरियंस होगा ज़रा हटके! 4K क्वालिटी का है डिस्प्ले, जानिए खासियत
PHILIPS 4K UHD IPS LED Monitor

ASUS 3840×2160 Gaming 4K Monitor: इस शानदार मॉनिटर में आपको HDR10 का सपोर्ट भी मिल रहा है. इसे किसी भी एंगल से देखने पर आपको कलर रिचनेस बराबर दिखेगी. यह फ्री सिंक्रोनाइजेशन के साथ आ रहा है. 28 इंच की स्क्रीन में आने वाला आईपीएस पैनल शैलेश गेमिंग मॉनिटर है.

BenQ Ew3270U 32-Inch 4K Monitor: इसमें आपको HDMI कनेक्टिविटी भी दी गई है. बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी के लिए इस मॉनिटर को 4.5 स्टार तक की यूजर रेटिंग भी मिली हुई है. यह 32 इंच की बड़ी स्क्रीन साइज के साथ आ रहा है.

इसे भी पढ़ें: Realme 10 Pro Plus: बंपर डिस्काउंट में मिल रहा रियलमी का 5G फोन, जानें फीचर्स

Tags

Share this story