Gaming VR: मेटा ने ऐपल के टक्कर की पेश की Quest 3 डिवाइस, जानें खासियत

 
Gaming VR: मेटा ने ऐपल के टक्कर की पेश की Quest 3 डिवाइस, जानें खासियत

Gaming VR: ये गेमिंग को अंदर से फील कराता है जिससे कोई भी गेम आसानी से खेला जा सकता है. इसमें आपको जरा सा भी डर नही लगेगा लेकिन ये गेम पर निर्भर करता है कि आप किस तरह का गेम खेल रहे हैं. क्वेस्ट 2 VR की तुलना में नया मॉडल कई गुना अच्छा है. इसकी डिजाइन आपके हेड में आसानी से फिट बैठ जाएगी और ये काफी हल्का है जिससे आपको भारीपन महसूस नहीं होगा. अक्सर लोग बिना VR के गेम खेलते हैं जिसमें वो रोमांचक एहसास नहीं होता है जैसा कि गेम में होता है. वर्चुअल रियलिटी की दुनिया ही एकदम अलग है.

यहां आप अलग अनुभव करेंगे साथ ही गेमिंग एक्सपेरिएंस को नेक्स्ट लेवल तक ले जा पाएंगे. कीमत के मामले में ये काफी महंगा है लेकिन इसका अनुभव अगर एक बार कर लिया तो आपको हर बार इसी में गेम खेलने की इच्छा होगी. अगर आप वर्चुअल गेमिंग का शौक रखते हैं तो आपके लिए मेटा क्वेस्ट 3 VR लेकर आया है.

WhatsApp Group Join Now

Gaming VR की क्या है खासियत

मेटा ने इसे बनाने में अपनी काफी अच्छी टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया है जो यूजर्स को अलग अनुभव देने में सक्षम है. ज्यादातर लोग स्मार्टफोन या लैपटॉप में गेम खेलते हैं जिसमें डिस्प्ले की दिक्कत बनी रहती है. VR में ऐसी कोई दिक्कत नहीं होती है. इसे पिछले हेडसेट से 40 प्रतिशत स्लिम रखा गया है जिससे पहनते समय कोई दिक्कत महसूस नहीं होगी.

पुराने हेडसेट की तुलना में ये थोड़ा महंगा है लेकिन एक्सपेरिएंस काफी अलग है. इसमें नई स्नैपड्रैगन चिप को शामिल किया गया है जो में ग्राफिक्स को दोगुना मजा के साथ क्वालिटी फील कराती है. इसकी कीमत करीब 499.99 डॉलर्स (128GB वैरियंट) यानी तकरीबन 41,000 रुपए रखी गई है.

इसे भी पढ़ें: Cooling Fan: हजारों रुपए वाले AC को कहें बाय-बाय! आ गया पानी की बौछार देने वाला फैन

Tags

Share this story