{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Gas Geyser अगर घर में लगा है तो ध्यान रखें ये बातें, इस एक गलती की वजह से मेरठ में महिला की चली गई जान!

 

Gas Geyser: ज्यादातर घरों में आपको गैस गीजर लगा हुआ मिल जाएगा. दरअसल बिजली अगर नहीं आती है तो भी गैस गीजर की मदद से आप पानी गरम कर सकते हैं. इस वजह से लोग गैस गीजर को प्राथमिकता देते हुए अपने घरों में लगाते हैं. लेकिन हालही में मेरठ में एक नई दुल्हन के साथ जो घटना हुई है वो इसी गैस गीजर की वजह से हुई है.

यूपी के मेरठ में गैस गीजर लीक होने से एक नवविवाहित दुल्हन की दम घुटने से मौत हो गई. अक्सर लोग अपने बाथरूम में गैस सिलेंडर और गैस गीजर दोनों साथ में लगवा लेते हैं. जो काफी जोखिम वाला काम होता है. गैस लीकेज की घटनाएं आपने कई बार सुनी होगी जिसमें लोगों की जान तक चली जाती है.

Gas Geyser लगवाते समय क्या सेफ्टी रखें?

सर्दियां आते ही नहाने के लिए गरम पानी की जरुरत होती है. अगर आप गैस गीजर का इस्तेमाल करते हैं तो ध्यान रखें कि बाथरूम में वेंटिलेशन हो. अगर वेंटिलेशन नहीं है तो गीजर बंद बाथरूम में जितनी ऑक्सीजन है, उसका इस्तेमाल पानी गर्म करने के लिए करेगा. ऐसे में ऑक्सीजन कम हो जाएगी और कार्बन मोनोऑक्साइड निकलने लगेगी. कार्बन मोनोऑक्साइड शरीर के अंदर जाती है और ब्रेन डैमेज, कार्डियक अरेस्ट और मल्टीपल ऑर्गन फैलियर का कारण बनती है.

gas geyser

वेंटीलेशन के लिए एग्जॉस्ट फैन जरूर लगवाएं

गैस सिलेंडर वाले गीजर के साथ बाथरूम में एग्जॉस्ट फैन बहुत जरुरी है. असल में गैस सिलेंडर वाले गीजर से प्रोपेन और ब्यूटेन नाम की गैस निकलती हैं, जिनसे बाद में कार्बन डाई ऑक्साइड पैदा होती है. सफोकेशन से भी जान जाने का खतरा रहता है. इसलिए एग्जॉस्ट फैन जरूर लगवाएं. हवा क्रॉस होगी तो इस तरह की समस्या नहीं आएगी.

इसे भी पढ़ें: CCTV Camera: ऑफिस हो या घर अब 24 घंटे सीसीटीवी करेगा निगरानी! जानें कीमत