comscore
Tuesday, March 28, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकGas Geyser Tips: क्या आपके बाथरूम में लगा है गैस गीजर तो हो जाइये सावधान! गैस लीक का है खतरा, जानें टिप्स

Gas Geyser Tips: क्या आपके बाथरूम में लगा है गैस गीजर तो हो जाइये सावधान! गैस लीक का है खतरा, जानें टिप्स

Published Date:

Gas Geyser Tips: सर्दियों के मौसम में लोगों को ठंडे पानी से नहाने में दिक्कत होती है. ऐसे में लोग बाथरूम में गीजर लगवाते हैं. अगर आपके घर में भी गैस गीजर लगा है तो थोड़ी सावधानी बरतनी पड़ेगी. हालही में कुछ ऐसी ख़बरें आई हैं जिसमें गैस गीजर लीक होने से दो भाइयों की मौत हो गई. हरियाणा के हिसार में दो छोटे भाइयों ने बाथरूम के अंदर घुसते ही गीजर ऑन कर लिया. बाथरूम की खिड़की भी बंद थी. गीजर की गैस लीक होने से दोनों अंदर बेहोश हो गए. जब दोनों काफी देर तक बाथरूम से नहीं निकले तो परिजनों ने दोनों को आवाज लगाई. मगर बच्चों ने कोई जवाब नहीं दिया.

नहाते समय गैस के असर से दोनों बेहोश हो गए. परिजन उन्हें आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद जिन घरों में गैस गीजर लगा है वो लोग काफी डरे हुए हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स देंगे जिससे ये घटना ना हो. गीजर की गैस लीक होने से दोनों अंदर ही बेहोश हो गए. जब दोनों काफी देर तक बाथरूम से नहीं निकले तो परिजनों ने दोनों को आवाज लगाई। मगर बच्चों ने कोई जवाब नहीं दिया

Gas Geyser Tips क्या हैं?

गर्म पानी के लिए आप इलेक्ट्रिक गीजर का इस्तेमाल कर सकते हैं. गैस गीजर सस्ते पड़ते हैं इसलिए लोग इन्हें सबसे ज्यादा लगवाते हैं लेकिन कुछ टिप्स हैं जिन्हे आप अपना सकते हैं. अगर आप गैस गीजर बाथरूम में लगवा रहे हैं तो बाथरूम में हमेशा जालीदार खिड़की अवश्य लगवाएं. इससे वेंटिलेशन हवा का बना रहता है और कोई घटना होने से बचा जा सकता है.

gas geyser
gas geyser

जब यह चलता है तो इसमें से कार्बन मोनोऑक्साइड और नाइट्रो ऑक्साइड जैसी बेहद हानिकारक गैसें निकलती हैं. इस गैस की मौजूदगी में बाथरूम में नहाने वाले व्यक्ति को ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है. बाथरूम में गैस की मात्रा बढ़ने पर लोग वहीं पर बेहोश हो जाते हैं. ज्यादा देर तक गीजर चालू रहने और बाथरूम के बंद रहने से लोगों का दम घुट जाता है. आइये जानते हैं कैसे इस घटनाओं से बचा जा सकता है.

आपके काम की हैं ये 10 टिप्स

  1. अगर घर में बच्चे हैं तो कभी भी उनको नहाने के लिए बाथरूम में अकेला न छोड़ें.
  2. बाथरूम में अगर खिड़कियां हों तो उन्हें खोलकर नहाएं.
  3. किसी के नहाकर निकलने के तुरंत बाद न नहाएं. पहले बाथरूम का दरवाजा
  4. कुछ देर के लिए खुला छोड़ दें, उसके बाद ही नहाने जाएं.
  5. घर के सभी सदस्य कभी भी एक के बाद एक लगातार न नहाएं. लगातार कई लोगों के नहाने से बाथरूम में कार्बन मोनोऑक्साइड के जमा होने की आशंका बढ़ जाती है.
  6. गैस से पैदा होने वाली बेहद जहरीली गैस को बाहर निकलने के लिए बाथरूम में एग्जास्ट फैन जरूर लगवाएं.
  7. अगर आप गैस गीजर लगवा चुके हैं तो गैस सिलेंडर और गीजर दोनों को बाथरूम से बाहर फिट करवाएं. पानी को पाइपलाइन के जरिए बाथरूम तक लेकर जाएं.
  8. बाथरूम में जाने से पहले ही गरम पानी बाल्टी में भर लें. कभी भी बाथरूम का गेट बंद करके पानी न भरें.
  9. नहाने से पहले गीजर को बंद कर जरूर करें. गीजर को चालू करके न नहाएं.
  10. बाथरूम में क्रॉस वेंटिलेशन जरूर बनवाएं, जिससे की इसमें से निकलने वाली हानिकारक गैस आसानी से पास हो सके.

इसे भी पढ़ें: Emergency Solar Generator: गर्मियों में धूप से फ्री में आएगी लाइट, बिजली बिल आएगा जीरो! जानें कीमत

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: टीमों के मालिक आईपीएल से कैसे करते हैं करोड़ों की कमाई, तुरंत जानें

IPL 2023: आईपीएल (IPL) का 16वां सीजन शुरू होने में अब सिर्फ...

Monalisa ने साड़ी पहन सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा, वीडियो देख आप भी बोलेंगे ‘यह है असली भोजपुरी क्वीन’

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...