खरीदार ध्यान दें! प्लॉट लेने से पहले इस साइट पर हासिल करें जमीन की जानकारी, जानें कैसे?

 
खरीदार ध्यान दें! प्लॉट लेने से पहले इस साइट पर हासिल करें जमीन की जानकारी, जानें कैसे?

Land Buying: अगर आप किसी बड़े शहर में जमीन या प्लॉट लेने की सोच रहे हैं तो कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें वरना आपका भारी नुकसान भी हो सकता है. वहीं आज हम आपको बताएंगे कि कोई भी जमीन लेने से पहले आपको कहां से उसकी सही और सटीक जानकारी निकालनी है ताकि बाद में आपको पछताना न पड़े. या फिर आपके साथ किसी भी प्रकार का धोखा न हो तो चलिए जानते हैं...

जैसे अगर आप उत्तर प्रदेश की कोई जमीन या प्लॉट लेने की सोच रहे होते हैं तो उसके पहले आपको igr लिखकर गूगल पर सर्च करना होगा, जिससे आप डायरेक्ट https://igrsup.gov.in/igrsup/defaultAction.action पर पहुंच जाएंगे जो कि सरकारी साइट है.

ऐसे चेक करें जमीन का पंजीकरण

अब आपको इस वेबसाइट में दस्तावेज खोज में जाना पड़ेगा, इसके बाद आपको यहां पर आपको पंजीकरण नंबर दर्ज करना है. इसके बाद आपको जमा करें विकल्प पर क्लिक करना है और जैसे ही आप ये करते हैं आपके सामने उस जमीन की सारी डीटेल्स खुल जाती हैं.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: ओ भाईसाहब! Paytm, Phone या Google Pay पर है ट्रांजेक्शन की लिमिट, डेली कर सकते हैं बस इतने

Tags

Share this story