Geyser in Winter: अब बिना बिजली के मिलेगा गर्म पानी! घर में लगवाएं गैस गीजर, जानें कीमत

 
Geyser in Winter: अब बिना बिजली के मिलेगा गर्म पानी! घर में लगवाएं गैस गीजर, जानें कीमत

Geyser in Winter: सर्दियों का मौसम आते ही लोगों में एक परेशानी आ जाती है कि ठंडे पानी से नहाया कैसे जाए. ऐसे में लोग पानी गर्म करने के झंझट से दूर रहने के लिए नहाते ही नहीं हैं.

ऐसे में एक ही विकल्प बचता है कि घर में गीजर लगाया जाए और मार्केट में कई बेहतरीन और सस्ते गीजर मिलते हैं. Gas और Electric Geyser आमतौर पर भारत में डिमांडिंग होते हैं और आज हम आपको ठंड में गीजर (Geyser in Winter) के बारे में बताएंगे कि ये कितने का आप खरीद सकते हैं.

ठंड में लगाएं बेहतरीन गीजर (Geyser in Winter)

मार्केट में दो तरह के गीजर इस समय सबसे ज्यादा मिल रहे हैं. इसमें Gas और Electric Geyser मिलते हैं. चलिए आपको बताते हैं इन दोनों गीजर के बारे में..

Gas Geyser: जिन जगहों पर बिजली की समस्या होती है वहां गैस गीजर का विकल्प अच्छा होता है. इस गीजर की खासियत ये है कि ये बिजली के बिना भी काम करता है. अब कई जगहों पर गैस गीजर की डिमांड होती है. ShineStar Gas Geyser आपके लिए अच्छा हो सकता है जिसकी कीमत मात्र 1800 रुपये है.

WhatsApp Group Join Now
Geyser in Winter: अब बिना बिजली के मिलेगा गर्म पानी! घर में लगवाएं गैस गीजर, जानें कीमत

Electric Geyser: बड़े शहरों में इलेक्ट्रिक गीजर सबसे ज्यादा बिकता है. इन शहरों में बिजली ज्यादा नहीं जाती है इसलिए ये वहां ज्यादा चलता है. अगर आप दिल्ली, मुंबई और बड़े शहरों में बिजली प्रॉपर रहती है जिसे आप खरीद सकते हैं. इसलिए इलेक्ट्रिक गीजर की डिमांड मार्केट में होती है.

Havells Adonia R 25 Litres Vertical Storage Water Geyser बेहतरीन विकल्प है. जिस गीजर की कीमत 23,585 रुपए है जिसके ऊपर आपको 38% डिस्काउंट मिलता है जिसके बाद आप इसे 14,699 रुपए में खरीद सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Moto Edge 40 Pro: डैशिंग लुक के साथ आएगा मोटोरोला का नेक्स्ट 5G फ्लैगशिप फोन, जानें डिटेल्स

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story