{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Geyser in Winter: महंगा गीजर खरीदने से पहले ट्राई करें ये डिवाइस, हर समय मिलेगा गर्म पानी!

 

Geyser in Winter: सर्दी के मौसम में गर्म पानी पीना जितना जरूरी हो जाता है उतना ही जरूरी गर्म पानी से नहाना हो जाता है. गर्म पानी से अगर आप सर्दी में नहाते हैं तो ठंड का एहसास नहीं होता है और कई बीमारियों से भी बच सकते हैं. इसके लिए गीजर बेस्ट होता है. सर्दी में गीजर (Geyser in Winter) बहुत से लोग लगवाते हैं लेकिन ये हर किसी के बस की बात नहीं है. लेकिन पैसों की कमी के कारण बहुत से लोग गीजर नहीं खरीद पाते हैं इसलिए उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज के जमाने में हर वर्ग के लोगों के लिए सबकुछ टेक्नोलोजी ने बनाया है. यहां हम आपको ऐसी ही एक डिवाइस के बारे में बताएंगे.

गीजर की जगह खरीदें ये डिवाइस (Geyser in Winter)

सर्दी में गीजर (Geyser in Winter) की जरूरत तो होती है लेकिन सभी कोई इसे नहीं खरीद पाते हैं. इसकी कीमत तो ज्यादा होती ही है और अगर आप भी उनमें से एक हैं तो आपके लिए एक डिवाइस मार्केट में उपलब्ध है. जेनेरिक हीटिंग एलिमेंट गीजर नाम का एक डिवाइस है जिसे आप आसानी से खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको झंझट की जरूरत नहीं होती है. इसे आप अमेजन इंडिया पर खरीद सकते हैं. इस डिवाइस की कीमत 399 रुपये है जो आपको गीजर का रूप दे सकता है. इसको फिट करने के लिए आपको एक एलिमेंट की जरूरत होती है. यह बहुत मजबूत होता है और अच्छे क्वालिटी की बाल्टी खरीदना चाहते हैं तो इसे आज ही ऑर्डर कर सकते हैं.

पानी ज्यादा गर्म होता है तो बाल्टी जल सकती है इसलिए इस डिवाइस से पानी गर्म करते समय ध्यान रखने की जरूरत होती है. इस डिवाइस को आप पेंट या ऑयल वाली बाल्टी में पानी भरकर लगा सकते हैं. अच्छी क्वालिटी का ये एलिमेंट लेने से पानी गर्म आसानी से हो जाता है लेकिन इसे लगाते समय सावधानी बरतने की जरूरत होती है. बाल्टी में छेद करने के बाद एलिमेंट में रबड़ सेट करना होता है. इसमें बिजली कनेक्शन करते समय तारों का ध्यान रखना चाहिए. अच्छी क्वालिटी के तार फिट करवाएं इससे आपको अच्छा फायदा हो सकता है. इससे आपकी बिजली की बचत भी होती है.

इसे भी पढ़ें: Solar Room Heater: बिजली के बिल की अब ना लें टेंशन! बिंदास चलाएं सोलर रूम हीटर, जानें कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट