Geyser Tips: समय पर ध्यान नहीं दिया तो हो सकता है बड़ा नुकसान, जानिए गीजर का कैसे रखें ध्यान

 
Geyser Tips: समय पर ध्यान नहीं दिया तो हो सकता है बड़ा नुकसान, जानिए गीजर का कैसे रखें ध्यान

Geyser Tips: सर्दियां जाते ही गीजर का काम लगभग ख़त्म सा हो जाता है. ऐसे में गीजर को अगले साल तक कैसे संभाल कर रखें इसके लिए टिप्स लेना बहुत जरुरी है. अगर आप गीजर इस्तेमाल करते-करते अचानक बंद कर चुके हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. अक्सर लोग गर्मी आते ही गीजर का इस्तेमाल बंद कर देते हैं ऐसे में गीजर के अंदर भरा पानी उसके अंदरूनी पार्ट्स को ख़राब करने लगता है. इससे हीटिंग रॉड और दूसरे हिस्सों पर भी स्केलिंग जाम हो जाने का खतरा बना रहता है. स्टोर हुए पानी से गीजर में जंग भी पड़ सकती है.

गीजर का फटना आमतौर पर सिलेंडर के जंग या दबाव बढ़ने के कारण होता है. एक विस्फोटक गीजर न केवल आपके प्लंबिंग और आपके घर के लिए विनाशकारी क्षति का कारण बन सकता है, बल्कि घातक भी हो सकता है. अगर आप अब गीजर का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो पहली सर्विसिंग जरूर कराएं.

WhatsApp Group Join Now
Geyser Tips: समय पर ध्यान नहीं दिया तो हो सकता है बड़ा नुकसान, जानिए गीजर का कैसे रखें ध्यान
Gas Geyser

Geyser Tips में कैसे रखें सावधानी!

गीजर में भरा पानी से समस्या पैदा होती है. गर्मियों में गीजर के अंदर स्टोर पानी को बाहर निकाल देना चाहिए. उसको भरे नहीं रहने दीजिए. ज्यादा समय वही पानी गीजर में रखा रहेगा तो गीजर में फर्क पड़ सकता है. यह पानी गीजर की अंदरूनी परत को खराब कर देता है. इससे हीटिंग रॉड और दूसरे हिस्सों पर भी स्केलिंग जाम हो जाने का खतरा बना रहता है. स्टोर हुए पानी से गीजर में जंग भी पड़ सकती है.

जब आप गीजर का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो इसकी सर्विसिंग जरूर करवाएं. बिना सर्विसिंग के गीजर को रखने से दिक्कत पैदा हो सकती है. अगर आप गीजर इस्तेमाल करते-करते अचानक बंद कर चुके हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. ज्यादा समय वही पानी गीजर में रखा रहेगा तो गीजर में फर्क पड़ सकता है. यह पानी गीजर की अंदरूनी परत को खराब कर देता है.

इसे भी पढ़ें: Under 25K Smartphone: फ़ीचर्स के मामले में कौन सा है बेस्ट स्मार्टफोन, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story