Geyser Tips: ठंडी में गीजर के बिल को अब नो टेंशन! कमाल का है ये पैनल, जानें डीटेल

 
Geyser Tips: ठंडी में गीजर के बिल को अब नो टेंशन! कमाल का है ये पैनल, जानें डीटेल

Geyser Tips: सर्दियां आते ही लोग नहाने के लिए बिजली वाला गीजर इस्तेमाल करते हैं. इसकी वजह से घर के बिजली का बिल बहुत ज्यादा आता है. आज हम आपको ऐसी टिप्स बताएंगे जिससे आपकी बिजली के बिल की टेंशन नही होगी.

बाजार में कुछ ऐसे गीजर भी मौजूद हैं जो कम बिजली लेते हैं. ब्रांडेड गीजर लांग लाइफ और साथ में सेफ्टी फीचर भी देते हैं. बिजली बचाने के लिए आप सोलर पैनल भी लगवा सकते हैं.

बिजली बचाने की क्या है Geyser Tips?

सोलर पैनल का इस्तेमाल करने पर बिजली का बिल ना के बराबर आएगा. इसे आप अपने घर में लगाकर हीटर या गीजर को चला सकते हैं. इसकी मदद से कई बिजली उत्पादन कम कर सकते हैं. ये कोई भी गीजर चलाने में सक्षम है.

Geyser Tips: ठंडी में गीजर के बिल को अब नो टेंशन! कमाल का है ये पैनल, जानें डीटेल

ज्यादा ठंड पड़ने पर गीजर और हीटर दोनों का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ जाता है, जिसके कारण बिजली का बिल भी काफी हद तक बढ़ जाता है. ऐसे में अब सर्दी से बचने के लिए बिजली का इस्तेमाल तो करना ही पड़ेगा. मगर सोलर पैनल लगवाने के बाद कोई बिजली बिल नही आएगा.

WhatsApp Group Join Now

ठंड में गीजर देता है राहत

सर्दियों में टंकी से आने वाला पानी इतना ज्यादा ठंडा हो जाता है कि उसमें हाथ लगाना भी मुश्किल हो जाता है. सोलर पैनल के जरिये बिंदास गीजर और हीटर चलाएं. गीजर का पावर कैपेसिटी काफी ज्यादा होता है जिसकी वजह से बिजली की खपत भी ज्यादा होती है. अगर आप अपने घर में सोलर पैनल लगवाएंगे तो इससे आपके पूरे घर में बिजली मिलेगी साथ ही आपका गीजर और हीटर भी फ्री में चलेगा.

इसे भी पढ़ें: Realme 9i Offer: धमाकेदार ऑफर में 17 हजार वाला 5G फोन लीजिये मात्र 699 रूपए में! जानें फीचर्स

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story