{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Geyser Under 8000: सस्ते में खरीदें धांसू गीजर, 5 मिनट चलाएं और दिनभर पाएं गर्म पानी

 

Geyser Under 8000: सर्दी के समय में अक्सर लोग गर्म पानी से नहाते हैं. इसके लिए कुछ लोग गैस पर पानी गर्म करते हैं और बहुत से लोग लोहे की रॉड से पानी गर्म करते हैं. भारत में सुबह-शाम वाली ठंड पड़ने लगी है और बहुत से लोग गर्म पानी से नहाने लगे हैं. अगर आपको पानी गर्म करने की समस्या होती है तो आप कम दाम में बेहतरीन गीजर लगवा सकते हैं. अगर आपको Geyser Under 8000 चाहिए तो यहां हम आपको उसके बारे में बताते हैं.

कैसा है Geyser Under 8000 ?

Havells Monza Slim 10-Litre Storage Water Heater: 13 हजार 390 रुपये का ये गीजर आपको अमेजन में ऑफर के तहत 7899 रुपये में मिल सकता है. इस गीजर पर आपको 41 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलता है अगर आप EMI देना चाहते हैं तो 377 रुपये प्रतिमाह देकर भी इस गीजर को घर ला सकते हैं. इस गीजर में आपको 10 लीटर का स्टोरेज मिलता है और IPX-4 वॉटरप्रूफ डिग्री प्रोटेक्शन भी लगाकर देते हैं.ये गीजर नॉब एडजेस्टेबल होता है और यह अल्ट्रा थिक सुपिरियर स्टील के साथ मार्केट में आता है.

इसके कंटेनर पर 7 साल की वारंटी दी जाती है, हीटिंग एलीमेंट पर 4 साल की वारंटी मिलती है और कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी 2 साल की मिलती है. इसमें अगर आप एक बार पानी गर्म करते हैं तो कम से कम 7-8 घंटे पानी गर्म रहता है. ये गीजर एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें: Geyser Tips: ठंडी में गीजर के बिल को अब नो टेंशन! कमाल का है ये पैनल, जानें डीटेल

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट