Snow Boots: सर्दियों में स्टाइलिश बूट्स का फैशन चल रहा है. ऐसे में आप बेहतरीन डिजाइन के कूल लुक वाले क्यूट बूट्स खरीद सकते हैं. ये बूट्स हाइट में बहुत अच्छे हैं. ये बच्चों की हाइट को और अच्छी दिखाते हैं. ये डिफरेंट कलर्स और रेंज में अवेलेबल हैं. इनमे आपको कई तरह की वैरायटी मिल जाएगी.
ये बच्चों के पैरों पर इचिंग नहीं होने देते हैं और पैरों को कांटते भी नहीं हैं. इन्हें पहनकर आपके बच्चों को ठंड नहीं लगेगी और ये बूट्स उन्हें बेहद पसंद आएंगे. इन बूट्स का लुक आपके बच्चे को देखते ही पसंद आ जायेगा. ये इतने कम्फर्टेबल हैं कि इन्हें किसी भी जगह पर पहना जा सकता हैं.
Snow Boots की कौन-कौन सी हैं वैराइटी
NSMiNi Boys GIRL Snow Boots: ये बहुत सॉफ्ट और लॉन्ग-लास्टिंग बूट है. लैम्ब कश्मीरी और फर्री मटेरियल से बने ये बूट आपके बच्चो को कम्फर्टेबल, कोजी और गरम रखता है. इस बूट को बच्चे वॉकिंग, कैंपिंग, हाईकिंग और स्लेडिंग स्की ट्रिप पर पहनकर जा सकते है. इसके लेसेस एडजस्टेबल है इसे बांधने की जरूरत नही है. इसकी ग्रिप बहुत ही स्ट्रांग होती है.

Hopscotch Baby Boys Snow Boots: ये बूट्स इतने कम्फर्टेबल हैं कि इससे बच्चों के पैरों को कोई नुकसान नहीं होता है. ये बूट बर्फीली जगहों के साथ-साथ पार्टी वियर बूट भी है. ये सिर्फ लड़को के लिए नही बल्कि लड़कियो पर भी सूट करते है. यह बूट्स बेहद क्यूट, स्टाइलिश और कम्फर्टेबल है. यह बूट न तो आसानी से टूटता है और न ही गिरने देता है.
DREAM PAIRS Boys Snow Boots: यह बूट अच्छी ग्रिप देता है. ये एंटी-स्लिप ऑउटसोल से बना है जिससे बच्चे किसी भी जगह बिना फिसले चल सकते हैं. ये बूट बच्चो के पैरो को कोजी, गरम, कम्फर्टेबल ओर प्रोटेक्टेड रखते हैं. इस बूट को बच्चे भी अपने आप पहन सकते है क्योंकि इसमे उन्हे लेसेस बांधने की जरुरत नहीं है. ये बूट काफी अच्छे कलर्स और प्रिंट्स मे अवेलेबल है.
इसे भी पढ़ें: boAT Headphone: नॉइस आइसोलेशन फीचर वाला आ गया हेडफोन! एक बार लगाया तो फिर हटाने का नहीं करेगा दिल, जानें कीमत