GizFit PLASMA Smartwatch: वॉइस असिस्टेंट कमांड के साथ आ गई Gizmore की स्मार्टवॉच, जानें कीमत

 
GizFit PLASMA Smartwatch: वॉइस असिस्टेंट कमांड के साथ आ गई Gizmore की स्मार्टवॉच, जानें कीमत

GizFit PLASMA Smartwatch: आपकी हेल्थ मॉनिटर करने के लिए गिज़मोर लेकर आया है गिज्फिट प्लाज्मा स्मार्टवॉच. इस सेगमेंट में ये पहली स्मार्टवॉच है जिसमें 1.9 इंच का सुपर ब्राइट मेगा स्क्रीन डिस्प्ले लगाया गया है. स्मार्टवॉच में 1.9 इंच का अल्ट्रा-शार्प 2.5डी डिस्प्ले है.

इसमें एप्लिकेशन पर बिल्ट-इन जीपीएस ट्रैजेक्टरी, मल्टीफंक्शनल क्राउन और क्विक वायरलेस चार्जिंग की सुविधा दी गई है. ये स्मार्टवॉच स्प्लिट स्क्रीन ऑप्शन का इस्तेमाल करके मल्टीटास्क करने की भी परमिशन देती है. यह हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स जैसे 24X7 हार्ट रेट मॉनिटर, बॉडी टेम्परेचर, स्लीप, SpO2 और स्टेप्स ट्रैकिंग से भी लैस है.

WhatsApp Group Join Now

GizFit PLASMA Smartwatch की क्या है कीमत

ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर आप इसे 1,999 रूपए में खरीद सकते हैं. इसकी असल कीमत 6,999 रूपए है. इसमें आपको 71% का डिस्काउंट मिल जाएगा. अगर आप एक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 5% का कैशबैक मिलेगा. ये स्मार्टवॉच यूजर्स की हेल्थ का बखूबी ध्यान रखती है.

GizFit PLASMA Smartwatch: वॉइस असिस्टेंट कमांड के साथ आ गई Gizmore की स्मार्टवॉच, जानें कीमत
GizFit PLASMA Smartwatch

इस स्मार्टवॉच के क्या हैं फीचर्स

GizFit PLASMA यूजर्स की हेल्थ का बखूबी ध्यान रखती है और ये बेहद ही स्टाइलिश भी है. स्मार्टवॉच में 1.9 इंच का अल्ट्रा-शार्प 2.5डी डिस्प्ले है जो क्रिस्टल-क्लियर इमेज देता है. ये 240x280 पिक्सल रेजोल्यूशन और 550 एनआईटीएस ब्राइटनेस के साथ बेहतरीन सनलाइट लेजिबिलिटी प्रदान करता है. सभी उपयोगकर्ताओं की आवश्यकताओं के अनुरूप,

इसमें कई वॉचफेस दिए जाते हैं. यूजर्स के हिसाब से इसमें क्राउन भी दिया गया है जो इसे इस्तेमाल करने में मजेदार बनाता है. ये एप्लिकेशन पर GPS ट्रैजेक्टरी डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें योगा, स्विमिंग, रनिंग, आउटडोर वॉकिंग, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, फुटबॉल, साइकिलिंग, हाइकिंग और ट्रेकिंग जैसी बाहरी गतिविधियों को ट्रैक करने की सुविधा है.

इसे भी पढ़ें: Blaupunkt Earbuds: गेमिंग एक्सपीरिएंस को BTW300 TWS ईयरबड्स से बनाएं और बेहतर, जानें कीमत

Tags

Share this story