Gmail Account Setting: इनबॉक्स के फालतू ईमेल खुद होंगे डिलीट, बस अकाउंट में कर लें ये सेटिंग्स फिर देखें कमाल

 
Gmail Account Setting: इनबॉक्स के फालतू ईमेल खुद होंगे डिलीट, बस अकाउंट में कर लें ये सेटिंग्स फिर देखें कमाल

Gmail Account Setting: जीमेल एक ऐसी चीज है जहां आपके जरूरी डेटा सेव रहते हैं। किसी को अगर दूसरे तक कोई डॉक्यूमेंट या कोई दूसरी फाइल दूर बैठे भेजनी है तो जीमेल काम आता है। यहां पर आने वाले हर ई-मेल को आप अपने Google Account से चलाते हैं। मगर कभी-कभी क्या होता है कि हमारे जीमेल पर बहुत से फालतू मेल्स आ जाते हैं और उन्हें हमें डिलीट करने बैठना पड़ता है। मगर एक ऐसी Gmail Account Setting है जिसको अपने जीमेल अकाउंट पर सेट करने के बाद फालतू ईमेल्स खुद ही डिलीट हो जाएंगे। इससे आपका जीमेल अकाउंट सुरक्षित भी रहेगा।

जीमेल पर करें ये सेटिंग जो है फायदेमंद

गूगल अकाउंट से Gmail, Drive, Photos और Youtube चलता है। सभी चीजें तो सुरक्षित रहती ही हैं लेकिन हमें Gmail Account Setting करके इसे भी सुरक्षित कर लेना चाहिए। इससे आपके अनचाही मेल्स खुद ही डिलीट होंगी और आपको परेशानी भी नहीं होगी। यह जीमेल का शानदार फीचर है जिससे फालतू मेल खुद ही डिलीट होती हैं। यहां आपको स्टेप बाय स्टेप बताते हैं कि ये कैसे करना है..

WhatsApp Group Join Now
Gmail Account Setting: इनबॉक्स के फालतू ईमेल खुद होंगे डिलीट, बस अकाउंट में कर लें ये सेटिंग्स फिर देखें कमाल
  1. अपने डेस्कडॉप या मोबाइल में जीमेल खोल लें। इसके बाद उसके सर्च बार के filter आइकन पर क्लिक करें।
  2. इसके बाद स्क्रीन पर एक ड्रॉप डाउन मेनू दिखेगा। यहां Form सेक्शन आएगा जहां ईमेल का नाम या वो ईमेल एड्रेस दर्ज कर लें जिसका आपको उपयोग नहीं है। इसके बाद Creative Filter पर क्लिक कर लें।
  3. Creative Filter पर क्लिक करते ही आपके सामने एक लिस्ट आएगी। इसमें Delete it को सिलेक्ट कर लें और दोबारा Creative Filter बटन पर क्लिक करें।
  4. अब आपने जो जीमेल आईडी दर्ज की थी उसके मेल्स आने आपको बंद तो नहीं होंगे लेकिन वो जब आएगा तो खुद ही डिलीट हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें: 05 Rupee Note Scheme: ट्रैक्टर वाले पांच के इस नोट से आ जाएगी नई कार, करना होगा बस इत्तु सा काम!

Tags

Share this story