खुशखबरी: मात्र 10 रुपए में आपका घर होगा अब रोशन, पढ़ें पूरी खबर

 
खुशखबरी: मात्र 10 रुपए में आपका घर होगा अब रोशन, पढ़ें पूरी खबर

LED Bulb : आजकल लोग पुराने बल्ब की बजाय एलईडी बल्ब का इस्तेमाल ज्यादा करने लगे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इससे बिजली की बचत होती है साथ ही रोशनी बेहतर होती है. इसी के चलते 12 वाट के एलईडी बल्ब (LED Bulb ) मार्केट 100 रूपये में ज्यादा में बिक रहे है. लेकिन अगर आप भी एलईडी बल्ब खरीदना चाहते हैं तो आपको सिर्फ 10 रूपये में यह मिल सकता है. साथ ही इस बल्ब पर 3 साल की गारंटी भी मिल रही है.

जी हां आपको शायद यकीन न हो लेकिन सरकारी कंपनी कन्वर्जंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड की ओर से प्रत्येक परिवार को 10 रूपये प्रति बल्ब के हिसाब से 5 एलईडी बल्ब दिए जा रहे हैं. इसका मकसद पुराने बल्ब का इस्तेमाल कम करना है, क्योंकि वे ज़्यादा बिजली की खपत करते है.

WhatsApp Group Join Now

कोई भी खरीद सकता है LED बल्ब

सरकार ने इलेक्ट्रिसिटी बचाने के लिए कई नई योजनाओं का शुभारंभ किया है. इसी क्रम में CESL ने सस्ती कीमत पर एलईडी बल्ब बेचना शुरू किया है, जिससे बिजली को बचाया जा सके. CESL ने इस वर्ष राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के मौके पर 1 दिन में 10 लाख एलईडी बल्ब बेचने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया. इसके बाद पंचायत स्तर पर इस कार्यक्रम को आयोजित कर आम जनता को बल्ब दिए गए.

LED Bulb

खुशखबरी: मात्र 10 रुपए में आपका घर होगा अब रोशन, पढ़ें पूरी खबर

आप सरकार की वेबसाइट पर जाकर 10 रूपये प्रति बल्ब के हिसाब से एक निश्चित संख्या में एलईडी बल्ब खरीद सकते हैं. इसके तहत सभी राशन कार्ड धारक परिवारों को 5 बल्ब प्रति परिवार के हिसाब से सस्ते दामों में उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

इस खबर को शेयर करें.

ये भी पढ़ें : Nokia के ये 4G फोन हैं सबसे भरोसेमंद, सिर्फ 150 रुपए देकर बना लें अपना

Tags

Share this story