{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Google AI Bard Vs Chat GPT: क्या गूगल एआई बार्ड दे पाएगा चैट जीपीटी को कांटे की टक्कर? जानें क्या है दोनों में अंतर

 

Google AI Bard Vs Chat GPT: टेक्नोलॉजी की दुनिया में गूगल एआई बार्ड और चैट जीपीटी की चर्चा काफी तेजी से हो रही है. बार्ड टेक कंपनी गूगल का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चैटबॉट है. इस चैटबॉट का इस्तेमाल यूजर द्वारा सवालों के जवाब जानने के लिए किया जाता है. चैट जीपीटी भी एक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टूल है. गूगल ने बार्ड को पब्लिक टेस्टिंग के लिए रोल आउट कर दिया है. इससे पहले Bard पब्लिक के लिए उपलब्ध नहीं था. गूगल ने घोषणा की है कि बार्ड US और UK में कुछ यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. अब जो लोग नए AI चैटबॉट का इस्तेमाल करना चाहते हैं, उन्हें साइन अप करना होगा और एक्सेस हासिल करने के लिए इंतजार करना होगा.

गूगल का एआई मॉडल दूसरे चैटबॉट की तरह ही यूजर से चैट कर सकता है. यूजर द्वारा किसी भी सवाल को पूछने पर आप बार्ड से जवाब पा सकते हैं. बार्ड यूजर के लिए सवालों के जवाब गूगल सर्च इंजन की मदद और कई मौकों पर खुद से भी तैयार कर देता है.

Google AI Bard Vs Chat GPT दोनों में क्या है अंतर

चैट जीपीटी को ओपन एआई द्वारा तैयार किया गया है. वहीं बार्ड को गूगल लेकर आया है. गूगल बार्ड की सर्च अन्य गूगल प्रोडक्ट से ज्यादा इंटीग्रेटेड है, जैसे- गूगल असिस्टेंट, गूगल मैप वहीं बिंग पर सर्च अलग है. गूगल बार्ड (लैम्डा) टेक्स्ट, कोड, बुक्स, आर्टिकल्स, वेबसाइट्स का मिक्स वर्जन है.

क्या है चैट जीपीटी?

ये एक जनरेटिव प्री ट्रेन ट्रांसफॉर्मर भाषा मॉडल है. जिसे ओपन एआई ने विकसित किया है. जो सर्च बॉक्स में लिखे गए शब्दों को समझकर आर्टिकल, टेबल, समाचार लेख, कविता जैसे फॉर्मेट में जवाब दे सकता है. हालांकि जब आप इसका इस्तेमाल करें तो व्याकरण ठीक कर लें. इसके द्वारा दी गई जानकारी पूरी तरह सही है इसको भी रीचेक करने की जरूरत होती है.

क्या है गूगल एआई बार्ड?

बार्ड लार्ज लैंग्वेज मॉडल पर आधारित है. टेक्नोलॉजी इस तरह से तैयार की गई है कि यह एक साथ कई शब्दों को पढ़ने, उन पर गौर करने और एक शब्द को दूसरे शब्द से रिलेट कर सकती है, जिसके बाद यह सवालों के बेहतर जवाब तैयार किए जा सकते हैं.

कैसे मिलता है सवाल का जवाब

आप Bard AI से चैट जीपीटी की तरह सवाल पूछ सकते हैं. चैट जीपीटी 2021 से पहले के डेटा पर काम करता है, उसके बाद जवाब देता है जबकि बार्ड सर्च करने वाले दिन के हिसाब से जवाब देता है. टेक्नोलॉजी इस तरह से तैयार की गई है कि यह एक साथ कई शब्दों को पढ़ने, उन पर गौर करने और एक शब्द को दूसरे शब्द से रिलेट कर सकती है, जिसके बाद यह सवालों के बेहतर जवाब तैयार किए जा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Redmi New Smartphone: 50MP कैमरे के साथ रेडमी ने 12C और नोट 12 किया लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत